Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

दुकानों में चोरी करने वाले नाबालिक गिरफ्तार

 देहरादून जिले की कमान संभालने के बाद से ही पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून श्री अरुण मोहन जोशी का सबसे ज्यादा फोकस अपराध...


 देहरादून जिले की कमान संभालने के बाद से ही पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून श्री अरुण मोहन जोशी का सबसे ज्यादा फोकस अपराधियों की धरपकड़ हेतु रात्रि चेकिंग पर रहा है। इस संबंध में लगतार दिशा निर्देश दिए दिए जाते रहे है साथ ही पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून स्वयं भी प्रत्येक रात्रि में जनपद की चेकिंग व्यवस्था का जायजा लेते रहते हैं, इसके अलावा दो दिवस पूर्व भी पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा नगर क्षेत्र के सभी क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारियों को रात्रि चैकिंग में किसी भी प्रकार से शिथिलता न बरतने के संबंध में सख्त चेतावनी दी गयी थी ।  रात्रि में  संदिग्ध व्यक्तियों की सख्त चैकिंग हेतु दिए गए निर्देशों का सकारात्मक परिणाम धीरे-धीरे सामने आने लगे हैं। 
     दिनाक 10 फरवरी 2020  को श्री सुनील गुरुंग नि0 जोहड़ी गाँव, जाखन थाना राजपुर देहरादून ने थाना राजपुर पर आकर लिखित सूचना दी कि जोहड़ी गांव स्थित स्वीट शॉप आज सुबह खोलने पहुचा तो दुकान का ताला टूटा हुआ था, अंदर चेक करने पर गल्ले में कुछ रेजगारी करीब 1500 रुपये गायब थे और कुछ मिठाई चोरो द्वारा खाई गयी थी, इस सूचना पर उचित धाराओ में अभियोग पंजीकृत कर *पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून* को अवगत कराया गया, जिस पर रात्रि में घटित इस घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना के शीघ्र अनावरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे, जिस पर *पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी डालनवाला* के निकट पर्यवेक्षण में  *थानाध्यक्ष राजपुर के नेतृत्व* में एक टीम का गठन किया गया, टीम द्वारा उक्त घटना स्थल की  बारीकी से जांच की गई व संबंधित व्यक्तियों से पूछताछ व सीसीटीवी की भी जांच की गई, जिससे जानकारी मिली कि उसी रात्रि को थाना कैंट छेत्र में भी एक मोबाइल की दुकान में चोरी हुई है। इस प्रकार रात्रि को अज्ञात चोरो द्वारा लगातार दो  दुकानो में चोरी की गयी थी, लोकल पुलिस सूत्रों को उक्त मोडस ऑपरेंडी से अवगत कराकर तलाश हेतु लगाया गया, साथ ही *पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून* द्वारा प्रत्येक रात्रि पिकेट व गश्त द्वारा रात्रि को निकलने वाले प्रत्येक व्यक्ति व वाहन की गहनता से चैकिंग करने हेतु कड़े निर्देश निर्गत किये गए थे, जिनको थाना पुलिस को उक्त निर्देशो की ब्रीफिंग कर ड्यूटी के दौरान अपना शतप्रतिशत देंगे, जिसके अनुक्रम में आज रात्रि को जब थाना राजपुर की चीता गश्ती दल मुस्तेदी के साथ मालसी की और जा रहे थे, तो गली में कुछ लड़के एक दुकान के पास शटर से छेड़छाड़ करते दिखाई दिए, जो पुलिस कर्मियों को देखकर पुरुकुल की और भागने लगे, चीता पुलिस द्वारा उनका पीछा करते हुए, तुरन्त थाना मोबाइल व दूसरी चीता गस्ती दल को सूचित किया गया जिस पर इनके भागने वाले रास्ते को आगे से दूसरी चीता व थाना मोबाइल द्वारा घेर कर तीन लड़को को पकड़ा, जो देखने मे नबालिक प्रतीत हो रहे थे, जिस पर सादे वस्त्रो में पुलिस कर्मियों को मोके पर बुलाया गया,  इन तीनो की जामातलाशी पर इनके कब्जे व निशादेही से चोरी के दो मोबाइल फ़ोन, खाने का सामान, सिगरेट के पाकेट, आलानकब व नगदी बरामद हुई, पूछने पर सब समान इन्होंने चोरी से प्राप्त करना बताया, तीनो विधि विवादित किशोरों को माल सहित पुलिस संरक्षण में लिया गया, तथा इनके परिजनों को भी मौके से सूचित किया गया, अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।इनके द्वारा अन्य घटनाओ के बारे में भी बताया है, जिनका परीक्षण/विश्लेषण कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
             *इस प्रकार राजपुर पुलिस द्वारा टीम वर्क का सफल उदाहरण प्रस्तुत करते हुए, ताबड़ तोड़ चोरी करने वाले गैंग के तीनों किशोरों को माल सहित पुलिस संरक्षण में लिया गया, और इनको चोरी की प्रारंभिक स्टेज पर ही पकड़ लिया गया, आगे इनपर सतर्क दृस्टि रखकर इनकी कॉउंसलिंग हेतु भी संबंधित को पत्राचार किया जा रहा है, पुलिस की उक्त कार्यवाही की जनता व उच्चाधिकारीगणो द्वारा प्रसंशा की गई है।*