Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

दुर्घटना ग्रस्त हुई कार तीन व्यक्ति घायल

थाना कालसी को सूचना प्राप्त हुयी कि एक कार खेरवा  कोटी मार्ग के पास एक वाहन आल्टो कार न०-HP 17F0470 खाई में गिर गयी है इस सूचना पर तत्काल  थ...

थाना कालसी को सूचना प्राप्त हुयी कि एक कार खेरवा  कोटी मार्ग के पास एक वाहन आल्टो कार न०-HP 17F0470 खाई में गिर गयी है इस सूचना पर तत्काल  थाना कालसी पुलिस मय रेस्क्यू उपकरण के घटनास्थल खेरवा पहुँचे जहाँ कार करीब  150 मी0 गहरी खाई में गिरी हुई थी जिसमें तीन व्यक्ति सवार थे, 
वही तीनो  व्यक्ति घायल है  
1-चालक  रामप्रकाश. पुत्र सन्तराम निवासी  सिरमोर हि०प्र० उम्र-40 वर्ष 
2-राकेश शर्मा पुत्र राम प्रकाश शर्मा निवासी सतोन पुरुवाला हि०प्र० उम्र 26 
3- अजबीर नेगी पुत्र नत्थी सिह नेगी निवासी मीन्डाल चकराता उम्र 24   
 जिनको पुलिस व स्थानीय लोगो द्वारा  रेस्क्यू कर  को खाई से सड़क पर लाया गया व तीनो को  108 के माध्यम से इलाज हेतु लेहमन अस्पताल विकासनगर  भिजवाया गया। है