Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

ई-चालान और उत्तराखंड पुलिस आई एप्प की शुरूआत

पूरे राज्य में अब  ई चालान मशीन के जरिये चालान प्रक्रिया की जाएगी साथ ही अब ट्रैफिक आईज एप्प से किसी भी तरह के ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर ...

पूरे राज्य में अब  ई चालान मशीन के जरिये चालान प्रक्रिया की जाएगी साथ ही अब ट्रैफिक आईज एप्प से किसी भी तरह के ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर आम व्यक्ति इस ऐप में फोटो और वीडियो अपलोड कर सकते हैं जिसके बाद पुलिस के द्वारा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले को ऑनलाइन चालान भेजा जा सकेगा और उस पर कड़ी कार्रवाई की जा सकेगी,  सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम पुलिस लाइन देहरादून में आयोजित किया गया जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया मुख्यमंत्री के द्वारा पूरे प्रदेश के पुलिस विभाग को 12 सौ चालान मशीनें सौंपी गई,, साथ ही उत्तराखंड पुलिस आइज़ ऐप को भी लांच किया गया। ऐप के जरिए ट्रैफिक सुधार में आम जनता भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकेगी।।।

 

उत्तराखंड में पुलिस ट्रैफिक को सुधारने के लिए हमेशा ही प्रयासरत रहती है लेकिन बावजूद इसके ज्यादा सफल परिणाम नहीं मिल पाते अब ऐसे में ऑनलाइन प्रक्रिया पूरे प्रदेश में लागू होने से ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार आ सकेगा और आम लोग जागरूक होंगे ताकि उत्तराखंड में बढ़ते हुए सड़क हादसों में कुछ कमी लाई जा सकेगी। सबसे पहले ई  चालान की शुरुआत राजधानी देहरादून से की गई थी लेकिन अब पूरे उत्तराखंड  में ई-चालान मशीनों के माध्यम से चालान किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इससे हमारी पुलिसिंग मजबूत होगी और बढ़ रहे सड़क हादसों पर लगाम लग सकेगी मुख्यमंत्री ने कहा कि जन सहभागिता होना बेहद जरूरी है तभी हम बढ़ते हुए सड़क हादसों पर लगाम लगा सकते हैं। वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक पुलिस को 11 नई इंटरसेप्टर कार और 7 ट्रैफिक क्रेनों को हरी झंडी दिखाई और देहरादून पुलिस को 20 नई गाड़ियां देने की घोषणा भी की।