Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ उत्तराखण्ड की जिला इकाई का द्विवार्षिक अधिवेशन, चेतन खड़का बने अध्यक्ष, अवनीश गुप्ता बने महामंत्री तो वही धनराज गर्ग को बनाया गया कोषाध्यक्ष

- उत्तराखंड विज्ञापन अनुश्रवण समिति  के अध्यक्ष राजेंद्र  जोशी जी ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है इसलिए इसकी जिमेदारी बहुत बढ़ी ह...

- उत्तराखंड विज्ञापन अनुश्रवण समिति  के अध्यक्ष राजेंद्र  जोशी जी ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है इसलिए इसकी जिमेदारी बहुत बढ़ी है ।
 पत्रकारिता एक दर्पण की तरह साफ होनी चाहिए यह प्रयास किया जाना चाहिए कि इससे समाज को नई दिशा मिले ताकि समाज मे व्याप्त बुराईयों को जड़ से उखाड़ फेंका जा सके । मीडिया को अत्यन्त संवेदनशीलता से कार्य करना चाहिए । उक्त विचार उन्होंने आज परेड ग्राउंड स्थित उज्जवल रेस्टोरेंट में आयोजित जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ उत्तराखंड जनपद इकाई के द्विवार्षिक अधिवेशन में मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए व्यक्त किये ।उन्होंने कहा समाचारो की विश्वसनीयता खत्म होती जा रही है पत्रकार को सजगता के साथ वही समाचार परोसने चाहिए जो तथ्यात्मक हो भ्रामक समाचार फैलाकर सनसनी फैलाने पत्रकरिता के मापदंडो के खिलाफ है ।



विशिष्ट अतिथि एवं वरिष्ठ पत्रकार अशोक प्रसाद मिश्रा ने कहा कि पत्रकार विशिष्ट व्यक्ति नहीं है बल्कि वो भी सामान्य नागरिक है व्यवस्था में उन्हें भी खास शक्तियां मिली हैं जिसका सकारात्मक प्रयोग किया जाना चाहिए 
विशिष्ट अतिथि के तौर पर बोलते हुए पर्यावरणविद एवं समाजसेवी जगदीश बाबला ने कहा कि यूनियन से वे लंबे समय से संपर्क में है और इसके कार्य पत्रकारों के सरोकारों के लिए होते है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को ऐसे ही सशक्त झंडे के नीचे आकर अपने अधिकारों के लिए काम करना चाहिए ।
आई जे यू के नेशनल काउन्सलर गिरीश पंत ने कहा कि जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ उत्तराखंड सदैव पत्रकारों के हितो के लिए संघर्षरत है ।उन्होंने कहा जर्नलिस्ट यूनियन इस प्रदेश की एक ऐसी बड़ी यूनियन है जो अपने सभी सदस्यों को सामाजिक सुरक्षा के तहत प्रत्येक सदस्य का डेढ डेढ लाख रुपये का जीवन बीमा हर वर्ष कराती है उन्होंने सरकार द्वारा छोटे एवं मझोले समाचार पत्रों के साथ किये जा रहे भेदभाव पूर्ण नीति की आलोचना करते हुये पत्रकारों से एकजुट होने का आह्वान किया। 
इस अवसर पर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह ने मीडिया में आ रहे बदलाव को चिंताजनक बताया ।उन्होंने कहा बड़े मीडिया हाउस ने आम जनता के सवाल हाशिये पर डाल दिये हैं उससे आम आदमी के सोचने समझने की क्षमता पर ग्रहण लगा दिया गया है। यूनियन के प्रदेश महामंत्री उमा शंकर प्रवीण मेहता ने कहा है कि बाजारवाद ने मीडिया को बजारनुमा बना दिया है। अगर पत्रकार न चेता तो पत्रकारिता खतरे में पड़ जाएगी। यूनियन की जिला इकाई के महामंत्री चेतन सिंह खड़का ने यूनियन के कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया । उन्होंने कहा कि यूनियन लगातार पत्रकारों की लंबित समस्याओं को हल करने को प्रयासरत है । अधिवेशन में वेलमेड अस्पताल के सीईओ डॉ जावेद ने घोषणा की वेलमेड अस्पताल पत्रकारों के  लिए डिस्काउंट कार्ड बनाएगी ताकि उसका फायदा पत्रकारों और उसके परिजनों को मिल सके  अधिवेशन के दूसरे सत्र में 



जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ उत्तराखंड के जिला इकाई की नई कार्यकारिणी के चुनाव अधिकारी उमा शंकर प्रवीन मेहता एवं उप चुनाव अधिकारी संजीव पंत को बनाया गया । जिनकी देखरेख में चुनाव सम्पन्न हुआ चुनाव में सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर चेतन सिंह खड़का एवं महामंत्री पद पर अवनीश गुप्ता व कोषाध्य्क्ष पद पर धनराज गर्ग को निर्वाचित किया गया । जिला कार्यकारिणी के अन्य पदों पर  मनोनीत करने का अधिकार नवनियुक्त अध्यक्ष व  महामंत्री को  सौंपा गया । अधिवेशन में संजीव पंत ,दिजेंद्र बहुगुणा ,ललिता बलूनी ,ज्योति भट्ट ध्यानी,जाहिद अली ,सी आर भट्ट ,अवनीश गुप्ता ,मूलचंद शीर्षवाल ,राकेश बर्थवाल ,एस पी उनियाल ,सूर्यप्रकाश ,समीना धनराज गर्ग ,संजय पाठक ,दीपक गुप्ता ,विजय कुमार शर्मा, संजय अग्रवाल ,महेंद्र सिंह चौहान, नवीन बर्थवाल ,अभिनव नायक, मुकेश रावत ,मुकेश सिंघल, सतीश कुमार ,विनोद पुण्डीर, अधीर मुखर्जी, जगमोहन सिंह रावत , अमनदीप कौर , अतुल भर्तरिया ,सुरेंद्र आर्य , कंवर सिंह सिद्धू, संदीप रावत, अमित नेगी , पी एस नेगी , गिरीश तिवारी, अजय गुलाटी, शार्दुल राणा, वीरेश कुमार , दीपक फर्स्वाण , त्रिलोक पुण्डीर ,राकेश डोभाल  समेत काफी संख्या में पत्रकार एवं वेलमेड अस्पताल के दुर्गेश सिंह ,अजय नेगी , सौरभ आदि मौजूद थे