लाल कुआं के बिंदुखता मैं महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र हल्द्वानी के द्वारा 3 साप्ताहिक उद्यमिता विकास कार्यक्रम चलाया गया, जिसका आयोजन निर...
लाल कुआं के बिंदुखता मैं महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र हल्द्वानी के द्वारा 3 साप्ताहिक उद्यमिता विकास कार्यक्रम चलाया गया, जिसका आयोजन निर्मला सोशल रिसर्च एंड डेवलपमेंट सोसायटी के द्वारा किया गया था । जिसका आज दिनांक 19 फरवरी को समापन किया गया ,इस कार्यक्रम में लगभग 25 से 30 महिलाओं को सिलाई, कढ़ाई ,जूट बैग की ट्रेनिंग दी गई जिसमें महिलाओं का कहना है कि ऐसी प्रशिक्षण के द्वारा उन्हें जीवन में कई मदद तो मिलती है और यह प्रशिक्षण उनके आगे चलकर काफी काम आते हैं वह छोटे-मोटे घर के कार्य व अपना स्वरोजगार भी इसकी सहायता से खोल सकती हैं ,वही निर्मला सोसायटी रिसर्च एंड डेवलपमेंट सोसायटी के डायरेक्टर संजीव भटनागर का कहना था कि यह घर में रहने वाली महिलाओं के लिए जिला उद्योग केंद्र के द्वारा बहुत अच्छी पहल है इसके द्वारा महिलाएं स्वरोजगार से जुड़ती हैं उन्हें यह अवसर मिल सकता है कि वह स्वयं किसी रोजगार को कर सकें वह अपने कार्य में सक्षम हो सकें। हमारे द्वारा दी गई ट्रेनिंग से यह महिलाएं 3 सप्ताह के अंदर ट्रेनिंग प्राप्त करती हैं और आगे चलकर स्वरोजगार के लिए अपने पैरों पर खड़ी हो सकती हैं। वहीं दूसरी ओर संस्था के डायरेक्टर का यह भी कहना था कि पॉलिथीन के प्रयोग से पर्यावरण को बहुत ज्यादा नुकसान हो रहा है जिस कारण इन जूट के बैगों का प्रयोग करने से हम अपने पर्यावरण को भी बचा सकते हैं