Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

मंत्री के भाई के घर चल रहा था जुए का फड़, संचालक समेत तेरह गिरफ्तार

 कोतवाली एवं क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम ने गुरूवार दोपहर मंत्री के भाई के घर संचालित हो रहे जुए के फड़ पर छापा मारकर संचालक समेत तेरह लोगों क...

 कोतवाली एवं क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम ने गुरूवार दोपहर मंत्री के भाई के घर संचालित हो रहे जुए के फड़ पर छापा मारकर संचालक समेत तेरह लोगों को गिरफ्तार किया। टीम ने मौके से एक लाख नवासी हजार नगद एवं नौ जिन्दा बम तथा 15 मोबाइल एवं एक तमंचा बरामद किया है।
   उक्त खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक नगर  बृजेश श्रीवास्तव ने 6/2/20 शाम बताया कि जुए का संचालन बच्चा गुप्ता पुत्र स्वर्गीय सुरेश चन्द्र गुप्ता निवासी सुलाकी चैराहा बहादुरगंज के घर में किया जा रहा था।
  टीम ने मौके से बच्चा गुप्ता एवं हारजीत की बाजी खेल रहे कर्नलगंज के कटरा बैंक रोड निवासी रंजीत कुमार सोनकर पुत्र स्वर्गीय श्रीनाथ, कटरा के जितेन्द्र कुमार सोनकर उर्फ रांझा पुत्र गिरजाशंकर, कर्नलगंज के शादियाबाद बड़ा बघाड़ा निवासी अबुकैश उर्फ मनु पुत्र स्वर्गीय खुर्शीद, शाहगंज के मेहनाजपुर निवासी रोहन कुमार साहू पुत्र गोपाल कृष्ण साहू, मुट्ठीगंज मालवीय नगर निवासी विजय कुमार शुक्ला पुत्र जगदम्बा प्रसाद शुक्ला, नैनी के चकरघुनाथ निवासी शिव कुमार केशरवानी पुत्र स्वर्गीय रामसेवक, मुट्ठीगंज के उचामण्डी निवासी संजू कुमार पुत्र सुशीलकुमार, अतरसुइया के गुल्जार विल्डिंग निवासी मो. कासिम पुत्र शौकत अली, नैनी के चकरघुनाथ निवासी सतीश कुमार श्रीवास्तव पुत्र देव कुमार, धूमनगंज के राजरूपपुर ओपीएस नगर निवासी राजेश कुमार केशरवानी पुत्र मक्खन लाल, मुट्ठीगंज के बहादुरगंज निवासी मोहित केसरवानी पुत्र राजू केसरवानी, कीडगंज के बाई का बाग निवासी अरूण कुमार पुत्र सुन्दर लाल पकड़े गए है। 


सीसीटीवी कैमरे से सुरक्षित फड़ 


फड़ स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। इसकी सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किया गया है। यदि फड़ पर कोई आना चाहे तो उसकी भनक पहले ही जुआरियों को लग जाती। 
 सामाजिक अपराध रोकने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरूध पंकज के निर्देश पर अतिगोपनीय तरीके से क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम प्रभारी वृन्दावन राय की पूरी टीम लगी रही और छापे के बाद यह खुलासा हुआ। पूरी टीम को एसएसपी नगद इनाम देने की घोषण की है। 
 जुआ जैसे सामाजिक अपराध के चलते अन्य घटनाओं में बढ़ोत्तरी होती है। ऐसे सामाजिक अपराध रोकने के लिए लगातार अभियान जारी रहेगा। जो भी इसमें लिप्त पाया जाएगा। उसे जेल भेजा जाएगा। वह कोई भी हो सकता है। 


जुए का संचालक कैबिनेट मंत्री का भाई


जुआ के मामले में पकड़ा गया बच्चा गुप्ता कैविनेट मंत्री नंद गोपाल का भाई है। लेकिन उनका पारिवारिक रिस्ता कैसा है। यह तो मंत्री ही बता सकते है।