Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

नौनिहालों का भविष्य खतरे में

  जिला चमोली के दूरस्थ ब्लॉक देवाल के बमोटिया में स्थित प्राथमिक विद्यालय और जूनियर हाई स्कूल पिछले 8 सालों से ज्यादा समय से दो ही कमरों मे...

 


जिला चमोली के दूरस्थ ब्लॉक देवाल के बमोटिया में स्थित प्राथमिक विद्यालय औरजूनियर हाई स्कूल पिछले 8 सालों से ज्यादा समय से दो ही कमरों में संचालित हो
रहा है। जिससे यहां पर पड़ने वाले छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन में दिक्कतों कासामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों द्वारा बार-बार विभाग को सूचित करने केबावजूद भी अभी तक कोई उचित कार्यवाही नहीं हुई है। ग्रामीणों का कहना है कियहां पर आंगनवाड़ी के बच्चे प्राथमिक विद्यालय के बच्चे और जूनियर स्कूल केबच्चे दो ही कमरों में बैठते हैं ।  प्राथमिक स्तर पर 37 छात्र-छात्राएं हैंऔर जूनियर स्तर पर 17 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। आंगनबाड़ी के बच्चों कोमिलाकर 60 से ज्यादा बच्चे पढ़ते हैं। भले ही शिक्षा विभाग गुणवत्ता शिक्षा के बड़े-बड़े दावे कर रहा हो लेकिन दूरस्थ के विद्यालयों की व के लगभग यही हाल हैं यहां पर ना तो उनके पास बैठनेकी उचित व्यवस्था है और ना ही मानकों के अनुसार शिक्षक।  प्राथमिक विद्यालय एक
ही अध्यापक के भरोसे चल रहा है।वहीं ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के दिनों में बच्चों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है 60 से ज्यादा बच्चे दूर रूम में बड़ी मुश्किल से बैठ पाते हैं उनकी ना तो ठीक से पढ़ाई हो पाती है नहीं और कोई गतिविधियां।  विभाग को बार बार सूचित करने के बावजूद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है।