भारतीय जनसंघ के संस्थापकों में शामिल व प्रसिद्ध दार्शनिक प. दीन दयाल उपाध्याय की पुण्य तिथि पर आज उन्हें यहाँ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री बंशी...
भारतीय जनसंघ के संस्थापकों में शामिल व प्रसिद्ध दार्शनिक प. दीन दयाल उपाध्याय की पुण्य तिथि पर आज उन्हें यहाँ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री बंशी धर भगत प्रदेश महामंत्री संगठन श्री अजेय कुमार पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कार्यालय पर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री बंशीधर भगत ने कहा कि प. दीन दयाल उपाध्याय महान व्यक्तित्व थे जिनके कार्य व विचार आज भी प्रासंगिक हैं।उनका पूरा जीवन देश व संगठन के लिए समर्पित था। जनसंघ के महामंत्री व अध्यक्ष पदों पर रहते प. उपाध्याय ने देश की राजनीति को नई दिशा दी। उन्होंने हमें एकात्म मानव वाद का दर्शन दिया जो युगांतकारी है। उनकी बढ़ती लोकप्रियता व समकालीन राजनीति को नया रूप देने के प्रयासों को मिल रही सफलता से कुंठित होकर विरोधियों ने उनकी हत्या करा दी । लेकिन वे आज भी अपने विचारों व कार्यों के कारण हमारे हृदय में जीवित हैं और रहेंगे।
प्रदेश महामंत्री संगठन श्री अजेय कुमार ने कहा कि प. दीन दयाल उपाध्याय यद्यपि साधारण दिखने वाले व्यक्ति थे किंतु उनका व्यक्तित्व महान था । प. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने उनके बारे में कहा था कि मुझे दो दीन दयाल दे दो मैं देश का चेहरा पूरी तरह बदल दूँगा।
उन्होंने कहा कि प. उपाध्याय ने हमेशा शुचिता का जीवन जिया और शुचिता की राजनीति की। उन्होंने कभी सिद्धान्तों पर समझौता नहीं किया । उनका जीवन हम सब के लिए हमेशा प्रेरणा दायक रहेगा ।
श्री अजेय कुमार ने कहा कि प. दीन दयाल उपाध्याय ने एकात्म मानव वाद का हमें दर्शन दिया। साथ ही समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति की चिंता करते हुए अन्त्योदय का मार्ग दिखाया। उन्होंने समाज के ग़रीब व शोषित व्यक्ति के विकास पर विशेष ज़ोर दिया।वे भारत माता के समर्पित सपूत थे।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री श्री राजेंद्र भंडारी ने सभा का संचालन किया। इस मौक़े पर प्रदेश उपाध्यक्ष श्री ज्योति ग़ैरोला, श्रीमती कुसुम कंडवाल, प्रदेश महामंत्री श्री अनिल गोयल, प्रदेश मंत्री श्री कुलदीप कुमार, दायित्वधारी श्री नरेश बंसल प्रदेश कार्यालय सचिव श्री पुष्कर काला, डॉ बालेश्वर पाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता उपस्थित थे ।