Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

पचासी वर्ष के हुए कांग्रेस के इंद्र मोहन नारंग पार्टी नेताओं ने किया सम्मान

 पिछले सात दशकों से कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता इंद्र मोहन नारंग आज पचासी साल के पूरे हो गए। 1936 में पाकिस्तान के मुल्तान में जन्मे इंद्र...

 पिछले सात दशकों से कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता इंद्र मोहन नारंग आज पचासी साल के पूरे हो गए। 1936 में पाकिस्तान के मुल्तान में जन्मे इंद्रमोहन नारंग देश के बंटवारे के समय पाकिस्तान से हिंदुस्तान आ गए थे और तब से देहरादून में रह रहे हैं । 15 वर्ष की आयु से कांग्रेस से जुड़े श्री नारंग पूरे जीवन कांग्रेस से जुड़े रहे और आज भी वे कांग्रेस भवन के ही एक कमरे में रहते हैं । अविवाहित श्री नारंग पूरा समय कांग्रेस मुख्यालय में ही रहते हैं। आज उनके 85वें जन्मदिन के अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना , वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉक्टर आरपी रतूड़ी, प्रदेश सचिव शोभा राम , श्री राजेश चमोली , श्री संजय भट्ट , श्री आदर्श सूद व श्री निहाल सिंह ने शाल पहना कर श्री नारंग का सम्मान किया। श्री धस्माना ने कहा कि कांग्रेस के एक समर्पित कार्यकर्ता के रूप में श्री इंद्र मोहन नारंग की सेवाएं अतुलनीय हैं।