- कोतवाली नगर देहरादून आज दिनांक 7 फरवरी 2020 को वादी श्री बीएस रावत, वरिष्ठ प्रबंधक, पंजाब नेशनल बैंक, शाखा नारी शिल्प मंदिर देहरादून ने था...
- कोतवाली नगर देहरादून आज दिनांक 7 फरवरी 2020 को वादी श्री बीएस रावत, वरिष्ठ प्रबंधक, पंजाब नेशनल बैंक, शाखा नारी शिल्प मंदिर देहरादून ने थाना हाजिर आकर एक किता तहरीर बाबत अभियुक्त गण 1:-इसरार अली पुत्र इरशाद अली निवासी प्लॉट नंबर 93 जमनपुर सेलाकुई विकासनगर व 2:-श्रीमती पुष्पा अधिकारी पत्नी श्री आर एस अधिकारी निवासी प्रकाश लोक शिमला बायपास माजरा देहरादून द्वारा बैंक को धोखा देने की नियत से आपराधिक षड्यंत्र रच कर ,विक्रय अभिलेख की मूल प्रति ना जमा कर, मूल प्रति की कूट रचित हुबहू जाली विक्रय विलेख जमा कर बैंक से 40 लाख का लोन प्राप्त करना संबंधित दाखिल की ।उक्त तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 42/2020 धारा 120 बी/420/467/468/471 भा0द0वी0 पंजीकृत किया गया । विवेचना उपनिरीक्षक शिशुपाल सिंह राणा द्वारा संपादित की जा रही है।