Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

प्रेमचंद अग्रवाल की अध्यक्षता में गैरसैण विकास परिषद की बोर्ड बैठक आहूत

गैरसैण विकास परिषद की बोर्ड बैठक के दौरान 22 फरवरी,2019 की बोर्ड बैठक में स्वीकृत कार्यों की समीक्षा एवं पूर्ण कार्यों के फोटोग्राफ के साथ प...


गैरसैण विकास परिषद की बोर्ड बैठक के दौरान 22 फरवरी,2019 की बोर्ड बैठक में स्वीकृत कार्यों की समीक्षा एवं पूर्ण कार्यों के फोटोग्राफ के साथ प्रस्तुतीकरण किया गया।इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष द्वारा पूर्ण हुए कार्यों की अधिकारियों के संग समीक्षा की गई।बोर्ड बैठक में अधिकारियों द्वारा बताया गया कि कुल 66 स्वीकृत कार्यों में से 35 कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं जिसमें 30 कार्यों में प्रगति है एवं 1 कार्य अनारंभ है।


बैठक के दौरान उन सभी स्वीकृति योजनाएं पर चर्चा की गई जिसमें द्वितीय किस्त अवमुक्त होनी है बैठक के दौरान अधिकारियों द्वारा बताया गया कि गैरसैण विकास परिषद मैं बोर्ड के गठन के बाद से अभी तक 12 करोड़ की धनराशि प्राप्त हुई है।जिसमें योजनाओं के अंतर्गत कार्यदाई विभागों को  लगभग 9 करोड 18 लाख रुपए की धनराशि अवमुक्त की गई है साथ ही वर्तमान में लगभग 2 करोड 81 लाख रुपये की धनराशि अवशेष है।अवशेष धनराशि के लिए कार्यदाई विभागों से प्राप्त नई योजनाओं पर भी विधानसभा अध्यक्ष द्वारा चर्चा की गई।  बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने गैरसैंण ब्लॉक के लिए 60% धनराशि एवं  चौखुटिया ब्लॉक के लिए 40% धनराशि के साथ क्षेत्र में विकास कार्य के लिए योजना बनाने की बात कही।


अवगत करा दें कि गैरसैण विकास परिषद की इससे पहले संपन्न हुई बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कर्णप्रयाग के विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी एवं द्वारहाट के विधायक महेश नेगी जी को निर्मित कार्यों एवं निर्माणाधीन कार्यो के भौतिक सत्यापन की बात कही थी।इस बोर्ड बैठक के दौरान विधायकों एवं गैरसैण विकास परिषद के सदस्यों के द्वारा अपनी जांच आख्या भी प्रस्तुत की गई जिसमें सभी निर्मित कार्यों को बोर्ड के सदस्य द्वारा सहमति जताकर सत्यापित किया गया है।


इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कर्णप्रयाग एवं द्वारहाट के विधायकों को आपस में बैठक कर नई कार्य योजनाओं को आने वाली बैठक के दौरान बोर्ड के समक्ष रखने की बात कही साथ ही श्री अग्रवाल ने कहा कि  विकास परिषद बोर्ड की अगली बैठक गैरसैण में होने वाले बजट सत्र के दौरान आहूत की जाएगी।जिसमें की नयी कार्य योजनाओं को स्वीकृत किया जाएगा।


इस अवसर पर द्वारहाट विधायक महेश नेगी, सिंचाई विभाग की सचिव भूपेंद्र औलख, चमोली के मुख्य विकास अधिकारी हँसा दत्त पांडे, अल्मोड़ा के मुख्य विकास अधिकारी मनोज गोयल, वित्त के अपर सचिव भूपेश तिवारी, आवास के अपर सचिव गरिमा, चौखुटिया ब्लाक प्रमुख किरण बिष्ट, गैरसैण नगर पंचायत के अध्यक्ष पुष्कर सिंह रावत सहित  शासन के  अधिकारी एवं विभागों के अधिकारी मौजूद थे।