सहारनपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत व थाना प्रभारी चि...
सहारनपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत व थाना प्रभारी चिलकाना मनोज चौधरी के कुशल नेतृत्व मे एसएसई औमेनद्र सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर थाना हाजा के मुकदमा अपराधो में वांछित अभियुक्त मुकुल पुत्र संजय निवासी ग्राम नल्हेडा थाना चिलकाना सहारनपुर को उसके मकान से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।तो वही एक अन्य अभियुक्त सोनी उर्फ कटोरी पुत्र इरफान निवासी ग्राम खेडामेवात थाना चिलकाना सहारनपुर को रात्रि के समय धौलाहेडी पुल के पास से मय एक तमंचा व दो कारतूस जिन्दा के साथ गिरफ्तार किया है।जिसको पुलिस ने सम्बंधित मुकदमा अपराध पंजीकृत कर जेल भेजा।