Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

तालाब बना पंचेवली का गाँव का रास्ता

शासन और प्रशासान के अधिकारी कर्मचारी ग्राम पंचायतों में विकास के भले लाख दावे करे लेकिन हकीकत कुछ और ही है;- --क्षेत्र की ग्राम पंचायतों की ...


शासन और प्रशासान के अधिकारी कर्मचारी ग्राम पंचायतों में विकास के भले लाख दावे करे लेकिन हकीकत कुछ और ही है;- --क्षेत्र की ग्राम पंचायतों की सड़कें टूटी फूटी पड़ी हुई है वही लकसर के पंचेवली गाँव का मुख्य रास्ता तालाब बना हुआ है --गाव में एंट्री करने वाले मुख्य रास्ते पर पिछले लंबे समय से गन्दा पानी भरा हुआ है --जिसके चलते ग्रामीणों को खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही है -सबसे ज्यादा परेशानी गाँव के स्कूली छात्रों को हो रही है --क्योंकि छात्रो को इसी गंदे पानी से होकर स्कूल पहुँचना पड़ता है --इसके अलावा महिलाओं को काफी दिक्कतें होती है --ग्रामीणो का कहना है कि रास्ते की इस समस्या से मुक्ति दिलाये जाने की बाबत उन्होंने ग्राम पंचायत से लेकर डीएम कार्यालय तक शिकायते की है लेकिन कोई नतीजा नही निकला --नही ग्राम पंचायत के प्रतिनधियों ओर नही किसी प्रशासनिक अधिकारी द्वारा इसकी सुध ली गई है --लिहाजा ग्रामीणों को एक तरह से नारकीय जीवन जीने को मजबूर होना पड़ रहा है--