राज्य परिवहन प्राधिकरण की ओर से उत्तराखंड में किराया बढ़ोतरी संबंधी आदेश जारी कर दिया गया है। पहाड़ से लेकर मैदान तक का सफर अब महंगा हो गया...
राज्य परिवहन प्राधिकरण की ओर से उत्तराखंड में किराया बढ़ोतरी संबंधी आदेश जारी कर दिया गया है। पहाड़ से लेकर मैदान तक का सफर अब महंगा हो गया है। परिवहन निगम की बसों सहित निजी बसों, सिटी बस, ऑटो विक्रम के किराये में बढ़ोतरी की गई है।
पहाड़ों में रोडवेज की बसों में यात्रा करने पर प्रति किलोमीटर 1.80 पैसे की दर से किराया देना होगा वहीं मैदानी क्षेत्रों में किराए की दर 1.26 पैसे प्रति किलोमीटर होगी। 2 से 3 दिन के भीतर यह दरें लागू कर दी जाएंगी।
परिवहन सचिव शैलेश बगौली ने बताया कि परिवहन निगम की बसों के किराये के साथ ही प्राइवेट सेक्टर में चलने वाली सभी बसों का किराया बढ़ा है साथ ही टैक्सी, ऑटो-विक्रम के किराये में भी वृद्धि हुई है।