*आगामी हिंदू पर्व होली के त्यौहार के संबंध में * पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के...
*आगामी हिंदू पर्व होली के त्यौहार के संबंध में * पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर व प्रभारी निरीक्षक पटेल नगर द्वारा समस्त चौकी प्रभारी हल्का प्रभारियों के साथ आम जनता से होली के त्यौहार को शांतिपूर्वक सौहार्द पूर्वक मनाने हेतु अलग-अलग जगह तेलपुर चौक /सेवला कला/ भंडारी बाग /लालपुल /बंजारावाला चौक /बुड्ढी/ नयागांव /देहराखास आदि स्थानों पर मीटिंग ली गई तथा होली के त्यौहार को सकुशल संपन्न करने हेतु अपील की गई मीटिंग* में सभी समुदाय के लोगों उपस्थित रहे।