सितारगंज पुलिस महकमे में उस बक्त हड़कम्प मचा जिस बक्त आधा दर्जन लोगो ने तीन लोगों का अपहरण कर एक स्कोर्पियो में लेकर फरार हो गए जो कि पूरी बा...
सितारगंज पुलिस महकमे में उस बक्त हड़कम्प मचा जिस बक्त आधा दर्जन लोगो ने तीन लोगों का अपहरण कर एक स्कोर्पियो में लेकर फरार हो गए जो कि पूरी बारदात एक चौराहे पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा हो गया । पुलिस घटना के बाद खोजबीन में जुट गई है। पूरा मामला सितारगंज कोतवाली के अमरिया चौराहे का है। जबकि बताया जा रहा है कि ये दिल्ली पुलिस में वांछित थे जिसे इन्हें दिल्ली पुलिस ने ग्रिफ्तार किया है।
सितारगंज कोतवाली क्षेत्र के अमरिया चौराहे के पास एक सफेद स्कॉर्पियो में सवार आधा दर्जन लोगो ने दिनदहाड़े तीन लोगों के अपरहण की घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैल दी थी । आपको बता दें कि नानकमत्ता क्षेत्र के रहने वाले विक्रमजीत सिंह सामरा उर्फ विक्की अपने दोस्त जसनदीप सिंह और एक अन्य साथी के साथ अमरिया चौराहे के पास स्थित एक्सिस बैंक पहुंचे थे। जहां विक्रमजीत सिंह सामरा उर्फ विक्की बैंक में रुपए जमा कराने चला गया,जबकि उसके दो अन्य साथी बैंक के बाहर खड़ी एक दूसरी कार में अपने परिचितों के साथ बैठ गए। कुछ देर बाद जब विक्रमजीत सिंह बैंक का काम निपटा कर जैसे ही बैंक से बाहर आए तभी एक सफेद स्कार्पियो में सवार ने विक्रमजीत सिंह सहित उसके तीनों साथियों को जबरन उठाकर स्कॉर्पियो में ले गए और बड़े ही आराम से मौके से फरार हो गए । पास में ही लगे एक सीसीटीवी में अपहरण की यह पूरी वारदात कैद हो गई।
कोतवाल सलाउद्दीन ने बताया कि यह पूरा मामले में जब जांच की गई तब पता चला कि ये पूर्व से दिल्ली पुलिस में मुकदमे पंजीकृत हैं जो कि ये बांछित चल रहे थे इन्हें 2 कल दोपहर बजे के करीब दिल्ली पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया है । साथ ही बताया कि सितारगंज और नानकमत्त्ता में तीनों पर पहले से ही मुकदमें दर्ज है।