अधीक्षक, जिला कारागार देहरादून द्वारा थाना प्रेमनगर पर लिखित तहरीर दी की दिनांक 15-03-20 को जिला कारागार देहरादून के अस्पताल परिसर में स्थि...
अधीक्षक, जिला कारागार देहरादून द्वारा थाना प्रेमनगर पर लिखित तहरीर दी की दिनांक 15-03-20 को जिला कारागार देहरादून के अस्पताल परिसर में स्थित बैरिक संख्या 07 में दो बन्दीयो आन्नद सिंह व ज्ञान चन्द के बीच आपस में झगडा व मारपीट हो गई, जिन्हे मौके पर बन्दी रक्षको द्वारा अलग किया गया। उक्त घटना में बन्दी ज्ञान चन्द को चोटे आने पर उसे उपचार हेतु दून अस्पताल लाया गया, जहाँ से दिनांक 16-3-20 को उसे एम्स, ऋषिकेश रेफर किया गया। आज दिनांक 18-03-20 को उक्त बन्दी ज्ञान चन्द की उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी। उक्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना प्रेमनगर में धारा 302 भा0द0वि0 बनाम आन्नद सिंह का अभियोग पंजीकृत किया गया, जिसमें अग्रिम कार्रवाई प्रचलित है।