अलमोडा झिरौली मैगनिसाईड फैक्टरी के अंदर उत्पादित निर्माण सामग्री का सामान लंबे समय निकासी नही होने से ग्रामीण इलाको मे वि...
अलमोडा झिरौली मैगनिसाईड फैक्टरी के अंदर उत्पादित निर्माण सामग्री का सामान लंबे समय निकासी नही होने से ग्रामीण इलाको मे विकास कार्य ठंप पड गये है, पालडी, चौगाँवछीना, झिरौली के ग्रामीणो ने संयुक्त रूप से जिलाधिकारी बागेशवर से गुहार लगाई है, कि झिरौली मैगनिसाईड कंपनी के अंदर उत्पादित निर्माण सामग्री की निकासी करने आदेश जारी करे,
झिरौली फैक्टरी बंद होने से ग्रामीण इलाको के सभी कार्य ठंप पड गये है, हर कामगार हाथ बेरोजगारी के हालात से जूझ रहा है,
वही जिलाधिकारी का कहना है, कि ग्रामीणो को अवगत करा दिया है, कि जिला प्रशासन ने निकासी रमनने पर किसी भी प्रकार की रोक नही लगाई है, ग्रामीणो के पत्र के आधार पर अलमोडा झिरौली मैगनिसाईड को अवगत करा दिया गया है, कि सामान निकासी जारी कि जाय