खबर देहरादून से है जहां श्री दरबार साहिब परिसर से पैदल संगत महंत देवेंद्र दास महाराज की अगुवाई में नए झंडे को लाने के लिए प्रस्थान किया........
खबर देहरादून से है जहां श्री दरबार साहिब परिसर से पैदल संगत महंत देवेंद्र दास महाराज की अगुवाई में नए झंडे को लाने के लिए प्रस्थान किया.....मोथरोवाला रोड, कारगी चौक से सहारनपुर रोड होते हुए संगत नए ध्वज दंड को सम्मान के साथ श्री दरबार साहिब लेकर पहुंचे.....इस दौरान महंत देवेंद्र दास महाराज ने बताया कि 13 मार्च को श्री गुरू राम राय जी के जन्मदिवस के मौके पर झंडे जी के आरोहण के साथ ही प्रसिद्ध झंडा मेला शुरू हो जाएगा। इस बार 105 फीट ऊंचे ध्वज दंड पर झंडे जी को चढ़ाया जाएगा। यह अभी तक के झंडे जी की यह सबसे अधिक ऊंचाई होगी। इस बार दून निवासी परमजीत सिंह दर्शनी गिलाफ चढ़ाएंगे