Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

नगर निगम ने कसा शिकंजा

नगर निगम देहरादून अपनी आय बढ़ाने के उद्देश्य से लगातार प्रयास कर रहा है जिसके तहत शहर में चल रहे निजी स्कूलों और कार्पोरेट  संस्थानों  पर नगर...

नगर निगम देहरादून अपनी आय बढ़ाने के उद्देश्य से लगातार प्रयास कर रहा है जिसके तहत शहर में चल रहे निजी स्कूलों और कार्पोरेट  संस्थानों  पर नगर निगम ने टैक्स वसूली का शिकंजा कसना सुरु कर  दिया है, मुख्य नगर आयुक्त विनय शंकर पाण्डेय ने बताया शहर में संचालित निजी स्कुल बच्चों से मोटी फीस वसूल करते है लेकिन निगम को टैक्स देने के नाम पर शिक्षण संस्थान होने का दावा करके इससे बच जाते है जिसको देखते हुए निगम और निजी स्कूलों के बीच कोर्ट में मामला चल रहा था जिसमे कोर्ट ने निगम के पक्ष में फैसला सुनाया है जिसके बाद अभी तक देहरादून के वेल्हम गर्ल्स स्कूल से 80 हजार और दून स्कूल से 1 करोड़ 60 लाख रूपए का टैक्स वसूला गया है  इसके साथ ही नगर आयुक्त ने बताया आईटी पार्क के अन्दर भी ऐसे तमाम संस्थान है जो टैक्स नहीं दे रहे है जबकि ये सभी  संस्थान कमर्शियल है और  परिवहन निगम के आईएसबीटी बस स्टेण्ड, सिटी मॉल  , को भी नोटिस भेजा गया  अगर 21 मार्च तक  ये संस्थान निगम में टैक्स नहीं जमा करते है तो इन सभी संस्थानों पर क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी।