भारतीय रेड क्रॉस की स्थापना दिवस के मौके पर दिनेशपुर में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद तथा बजरंग दल के कार्यकर्ता के नेतृत्व में एक निशुल्क जां...
भारतीय रेड क्रॉस की स्थापना दिवस के मौके पर दिनेशपुर में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद तथा बजरंग दल के कार्यकर्ता के नेतृत्व में एक निशुल्क जांच शिविर लगाया गया जिसका उद्घाटन फीता काटकर प्रभु श्री राम के फोटो के समीप दीप प्रज्वलित कर किया गया जिसके बाद क्षेत्र के सैकड़ों लोगों का रजिस्ट्रेशन कर निशुल्क हेल्थ चेकअप कराया गया जिसमें निशुल्क में काला पीलिया, पीलिया, ईसीजी, ब्लड शुगर एवं ब्लड प्रेशर की जांच की गई
आपको बता दें कि रेड क्रॉस सोसाइटी के 100 वर्ष पूरे होने पर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दिनेशपुर के मोतीपुर नंबर 2 के प्रथमिक विद्यालय में निशुल्क हेल्थ चेकअप शिविर लगाया गया जिसमें गदरपुर महाजन अस्पताल के डॉक्टर राजीव भजन तथा महिला चिकित्सक डॉ इंदु महाजन की टीम ने शिविर में आए सैकड़ो लोगों की निशुल्क जांच कर उन्हें सुझाव दिए गए हैं ।
इस दौरान डॉ राजीव महाजन ने कहा कि भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी जो कि आपातकालीन स्थितियों में पीड़ित व्यक्तियों का इलाज करता है उसका आज 100 वर्ष पूरे हो गए हैं और भारतीय रेड सोसायटी के तत्वधान में दिनेशपुर के राष्ट्रीय बजरंग दल की इकाई द्वारा एक निशुल्क शिविर का आयोजन किया जा रहा है इस क्षेत्र में पहली बार स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है और लोगों का बहुत अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है जिसमें सैकड़ों लोगों ने जांच के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं उसमें काला पीलिया, पीलिया, ईसीजी, ब्लड शुगर एवं ब्लड प्रेशर की जांच निशुल्क की जा रही हैं औरत मेरा अपने संगठन के माध्यम से कहना है कि भारत में अस्सी परसेंट से ज्यादा लोग गरीब है ऐसे लोगों के लिए कोई संस्था तो आगे आना चाहिए इसी के चलते राष्ट्रीय बजरंग दल गरीब हिंदू समाज के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हैं