Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

सब्जी मंडी बन्द करने की अफवाह फैलाने वाला गिरफ्तार

देश के विभिन्न स्थानों पर कोरोना वायरस कोविड 19  के संक्रमण के मामले प्रकाश में आने के दृष्टिगत केंद्र व राज्य सरकार द्वारा सभी तैयारियां पू...


देश के विभिन्न स्थानों पर कोरोना वायरस कोविड 19  के संक्रमण के मामले प्रकाश में आने के दृष्टिगत केंद्र व राज्य सरकार द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण करते हुए कई महत्वपूर्ण कदम उठाये है, पुलिस द्वारा भी कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर अपनी तैयारियां पूर्ण की गई है साथ ही इस संबंध में सोशल मीडिया के अफवाह फैलाने वालों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। आज दिनांक 19/03/20 को डाकरा क्षेत्र में एक व्यक्ति देवआशीष द्वारा अपने मोबाइल व अन्य माध्यमों से विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुपस में सब्जी मंडियों व आवश्यक सभी जरूरी सामग्री की दुकानों के 10 दिनों के लिए बंद होने संबंधी अफवाह फैलाई जा रही थी,  जिससे बाजार में अफरा- तफरी का माहौल बन गया,  जिससे आमजन को काफी परेशानी हुई।  उक्त व्यक्ति को मौके पर काफी समझाने का प्रयास किया गया जो नहीं माना,  यदि उक्त व्यक्ति को गिरप्तार नहीं किया जाता तो कोई संज्ञेय अपराध घटित हो सकता था,  जिस कारण उक्त व्यक्ति को मौके पर धारा 151 सीआरपीसी के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया,  जिस समय से माननीय न्यायालय में पेश किया गया। उक्त व्यक्ति  के विरुद्ध धारा 505 B भादवि के तहत एनसीआर पंजीकृत की गई है।