जहां पीएम मोदी की अपील पर कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुये लॉकडाउन की तारीख बढ़ा दी है.. तो वहीं देहरादून जिला प्रशासन पर तीन मई तक जिम्...
जहां पीएम मोदी की अपील पर कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुये लॉकडाउन की तारीख बढ़ा दी है.. तो वहीं देहरादून जिला प्रशासन पर तीन मई तक जिम्मेदारी और बढ़ गयी है.. ऐसे मे गर्मी को देखते हुये भी डीएम ने ड्राइ राश्न का इंतजाम किया है.. डीएम की माने तो अभी तक 18 हजार ड्राइ राश्न बांट दिया गया है.. साथ ही कोशिस रहेगी की जरूरत मंदो तक हर प्रकार का राशन सही समय पर पहुचे जिसके लिये राशन को दोगुना किया जाने की बात कही गयी।