Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

शराब बेचने के आरोप में सेल्समेन गिरफ्तार

 *श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा कोरोना वायरस  से सुरक्षा  के दृष्टिगत  लॉक डाउन की अवधि में व्यवस्था बनात...


 *श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा कोरोना वायरस  से सुरक्षा  के दृष्टिगत  लॉक डाउन की अवधि में व्यवस्था बनाते हुए  शासन के आदेशों निर्देशों का पालन कराने हेतु आदेशित किया गया है,* जिसके अनुपालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय के निर्देशन में थानाध्यक्ष रायवाला द्वारा उपरोक्त आदेश का कठोरता से पालन करते हुए समस्त अधिकारी कर्मचारी गणों को निर्देशित किया गया था  जिस के क्रम में दिनांक  3 अप्रैल 2020 की रात्रि को रायवाला क्षेत्र में देशी ठेका रायवाला के पास लॉक डाउन  के निर्देशों का उल्लंघन करने, अवैध रुप से शराब विक्रय करने का प्रयास  करने व मास्क, सोसल डिस्टेंश का उल्लंघन करने व देसी शराब की बोतल सहित  03 अभियुक्त गण (सेल्स मैन  ठेका देसी शराब) को अंतर्गत   धारा 188 भादवि तथा धारा 51  डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 के अन्तर्गत गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।* 
*नाम पता अभियुक्त  गण*
(1) गजेन्द्र सिह पुत्र श्री दरोगा सिह निवासी मौहल्ला गुजैनी थाना गोविन्दनगर जिला कानपुर शहर उ0प्र0 हाल देशी ठेका शराब के पास  रायवाला देहरादून उम्र 54 वर्ष 
(2) अनेग पुत्र राम सिह निवासी ग्राम आलमपुर थाना दादो जिला अलीगढ उ0प्र0 हाल देशी ठेका शराब के पास  रायवाला देहरादून उम्र 35 वर्ष 
(3) विकास पुत्र राजाराम निवासी ग्राम मलवी थाना खैराबाद जिला सीतापुर उ0प्र0 हाल देशी ठेका शराब के पास  रायवाला देहरादून 30 वर्ष