Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

उत्तराखंड से राहत भरी खबर ,कोरोना पाॅजिटिब 9 मरीज हुए ठीक

कोरोना संकट के बीच उत्तराखंड की आम जनता के लिये अच्छी खबर है। अन्य राज्यों के मुकाबले उत्तराखंड की स्थिति बेहत्तर है। अभी तक कुल 37 पाॅजिटिव...

कोरोना संकट के बीच उत्तराखंड की आम जनता के लिये अच्छी खबर है। अन्य राज्यों के मुकाबले उत्तराखंड की स्थिति बेहत्तर है। अभी तक कुल 37 पाॅजिटिव मरीजों में से 9 बिल्कुल ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। राज्य के 13 जिलों में से 5 जिलों में ही कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आये हैं। जिनमें देहरादून राज्य में 18 कोरोना पाॅजिटिव मरीजों के साथ पहले पायदान पर है। वहीं नैनीताल 8 मरीजों के साथ दूसरे, हरिद्वार 5 मरीजों के साथ तीसरे व पौड़ी गढ़वाल व अल्मोड़ा 1-1 मरीज के साथ चैथे स्थान पर हैं। सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि राज्य के 8 जिले अभी तक पूरी तरह से कोरोना मुक्त हैं। कोरोना मरीजों का सबसे ज्यादा दबाव देहरादून के दून मेडिकल काॅलेज पर है। इस चुनौतीपूर्ण कार्य को काॅलेज प्राचार्य आशुतोष सयाना के नेतृत्व में डाॅक्टरों की टीम और मेडिकल स्टाॅफ पूरी तरह से अंजाम दे रहा है। अस्पताल में भर्ती 17 कोरोना पाॅजिटिब मरीजों में से 7 को बिल्कुल ठीक कर घर भेजा जा चुका है। अन्य 10 कोरोना पाॅजिटिव मरीजों के स्वास्थ्य में भी सुधार है। वहीं अस्पताल में 11 कोरोना संदिग्ध भी भर्ती हैं। जिनका स्वास्थ्य भी पहले से बेहत्तर है। कोरोना मरीजों का ईलाज कर रही डाॅक्टरों की टीम से राज्य के अन्य जिलों के डाॅक्टर भी सुझाव मांगते हैं। काॅलेज प्रार्चाय आशुतोष सयाना का कहना है कि डाॅक्टरों के साथ ही पूरा मेडिकल स्टाफ पूरे मनोयोग से अपना काम कर रही है। मरीजों को ईलाज के साथ बेहत्तर वातावरण देने की कोशिश हमारी तरफ से की गई है।