कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने मौजूदा सरकार की लॉक डाउन के नियमों के पालन कराने के संदर्भ में जो कार्यवाही की जा रही है वह बदले की भ...
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने मौजूदा सरकार की लॉक डाउन के नियमों के पालन कराने के संदर्भ में जो कार्यवाही की जा रही है वह बदले की भावना से किए जाने का गंभीर आरोप लगाया है कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि करो ना के इस काल में कांग्रेसी नेताओं की ओर से लोगों की लगातार मदद की जा रही है तो सरकार को वह भी रास नहीं आ पा रही है इसलिए कांग्रेस के नेताओं को जगह-जगह परेशान करने की मंशा से मौजूदा सरकार उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा रही है जबकि उत्तराखंड कांग्रेस के तमाम पदाधिकारी कार्यकर्ता आम जनता की मदद के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं ।हालांकि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार की इस कार्यवाही से कांग्रेस का कोई भी नेता नहीं डरने वाला है और जब सरकार कार्य ऐसे कोई कार्य करेगी तो कांग्रेस के नेता मुखर होकर आवाज बुलंद करेंगे।