कांग्रेस नेत्री आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा ने प्रदेश सरकार के आऊटसोर्सिंग ठेका प्रथा द्वारा दिनांक 19 जून 2020 को विज्ञप्ति जारी कर जनपद बाग...
कांग्रेस नेत्री आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा ने प्रदेश सरकार के आऊटसोर्सिंग ठेका प्रथा द्वारा दिनांक 19 जून 2020 को विज्ञप्ति जारी कर जनपद बागेश्वर के स्वास्थ्य विभाग में नियुक्ति आदेश की प्रतिलिपि/विज्ञप्ति को अपने कचहरी रोड़ कार्यालय में विरोध स्वरुप जलाया। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होने कहा कि प्रदेश में पचास हजार से अधिक पद रिक्त है जिनमें नियमित नियुक्ति के स्थान पर अपने लोगो को लाभ देने के लिए बनाई गई कम्पनियों से भीतरी दरवाजें से ठेका प्रथा के माध्यम से भर्ती की जा रही है कम्पनी भी लखनऊ से लाई गई है। आऊटसोर्सिंग से भर्ती ना कर युवाओं को नियमित नियुक्ति दी जानी चाहिए और कहा कि सरकार बेरोजगारों के साथ छल कर रही है यह सरकार युवा विरोधी है युवा बेरोजगार सड़कों में धक्के खाने को धकेल रही है डबल इंजन ने बेरोजगारों को धोखा दिया है वहीं उन्होने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर मॉग करते हुए आऊटसोर्सिंग के आदेश वापस ले का प्रदेश में पचास हजार से अधिक रिक्त पदों पर नियमित नियुक्तियां करने के आदेश शीद्य्र जारी किए जायें