लाॅक डाउन 5 जहां आॅनलाक के साथ पूरे देश में शुरू हो गया है वहीं लाॅक डान 5 में कई छूट अब दी जारी है।जिसके तहत अब बाजार सुबह 7 बजे से लेकर श...
लाॅक डाउन 5 जहां आॅनलाक के साथ पूरे देश में शुरू हो गया है वहीं लाॅक डान 5 में कई छूट अब दी जारी है।जिसके तहत अब बाजार सुबह 7 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक खुल रहे है!पुरे दिन बाजार खुलने से अब लगातार बाज़ारो में भीड़ देखने को मिल रही है वही इस बढ़ती भीड़ के कारण कही न कही कोरोना वायरस सक्रमण का खतरा भी बढ़ गया है!एसपी सिटी श्वेता चौबे का कहना है की सभी दुकानदारों को साफतौर पर निर्देश दिए हुए अगर लोकडाउन का पालन नहीं हुआ तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी साथ ही बाजार में पेट्रोलियम पुलिस द्वारा लगातार गश्त कराई जा रही है!