प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी ने बताया कि “NSUI उत्तराखंड द्वारा वर्तमान की महामारी जिस प्रकार से देश में बढ़ रही है व संक्रमितों की संख्या लगा...
प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी ने बताया कि “NSUI उत्तराखंड द्वारा वर्तमान की महामारी जिस प्रकार से देश में बढ़ रही है व संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है इसके लिए रक्त कि आवश्यकता पड़ने पर वो हमसे संपर्क करें सकते हैं , यदि प्रदेश में कहीं भी इमरजेंसी में रक्त की आवश्यकता हो तो भटकना न पड़े व तुरंत नजदीकी डोनर से संपर्क किया जा सके।"
उन्हें कहा इस कार्य की जिम्मेदारी गौरव सागर जो वर्तमान में पौड़ी जिले से NSUI के जिलाध्यक्ष भी है उन्हें दी गयी थी , गौरव ने बताया कि “ हमने प्रदेश के विभिन्न जिलों में जो भी इश्चुक रक्त दाता है,उनके नाम,पता व मोबाइल नंबर जिलावार इस ब्लड डायरेक्टरी में फीड की गई है, जब किसी भी जिले का कोई व्यक्ति जिसको रक्त की आवश्यकता है, हमसे संपर्क करेगा तो इस एप्लिकेशन के माध्यम से हम नजदीक व्यक्ति की जानकारी उस व्यक्ति को देंगे ताकि वह रक्त दाता तक समय से पहुंच सके।”
एप्लीकेशन उत्तराखंड ब्लड डायरेक्टरी के नाम से है जो कि जल्द ही प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध करवाई जाएगी। यह एप्लीकेशन आर्यन नेगी नामक युवक के माध्यम से बनाई गई है। जिसमें प्रदेशभर से अभी तक 1000 से अधिक रक्त दाताओं ने खुद को रजिस्टर किया है। किसी को भी जरूरत पढ़ने पर वो कॉल या संदेश के माध्यम से मोबाइल नंबर 8449173144 पर सम्पर्क कर सकते हैं।