Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

देहरादून में अब सिटी बस दौड़ेगी

राज्य सरकार की गाइडलाइन के बाद सार्वजनिक वाहन सिटी बसों और विक्रम को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लॉकडाउन-4 में अनुमति दे दी गई थी!लेकिन सोशल डिस...

राज्य सरकार की गाइडलाइन के बाद सार्वजनिक वाहन सिटी बसों और विक्रम को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लॉकडाउन-4 में अनुमति दे दी गई थी!लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग के गाइडलाइन के अनुसार 50 प्रतिशत सवारी के साथ सिटी बस यूनियन ने घाटे में बसें नहीं चलाई,बल्कि शहर में विक्रम संचालको ने चलाना शुरू कर दिया था!सिटी बस यूनियन लगातार अपनी मांगो को लेकर सरकार को ज्ञापन देने का काम कर रहे थे!आज कैबिनेट में फैसला लिया गया है कि सिटी बस व परिवहन विभाग का किराया दोगुना कर दिया गया है,जिसके चलते सिटी बस ने सरकार का धन्यवाद करते हुए कल से शहर में सिटी बसें चलाने का निर्णय का लिया है!इसके आलावा सिटी बस यूनियन का कहना है की जिस तरीके से यह मांग हमारी पूरी की गई उसी तरीके से हमारी अन्य मांगो पर भी विचार किया जाये!सिटी बस यूनियन के अध्यक्ष विजय वर्धन डंडियाल ने खुशी जताते हुए बताया कि सरकार द्वारा आज जो कैबिनेट में फैसला लिया गया है कि सिटी बसों का किराया दोगुना कर दिया है।हम सरकार इस पहल का स्वागत करते है और सरकार को धन्यवाद करते है।इसके अलावा सरकार से अनुरोध है कि जिस तरीके से सरकार ने हमारी मांगों पर विचार किया है और हमारी मांग को पूरा किया गया है,इसी तरह से हमारी जो अन्य मांगे जैसी इंसोरेंस और टैक्स की छूट पर विचार करें।जिससे कि हम बजट के साथ सिटी बसें चला सकें।लेकिन कल से हम सिटी बसों का संचालन कर रहे है।