खबर राजधानी देहरादून से है जहां एक और लगातार कोरोना महामारी के मामले बढ़ते जा रहे हैं तो वहीं जिला अस्पताल घोषित किए गए गांधी शताब्दी हॉस्...
खबर राजधानी देहरादून से है जहां एक और लगातार कोरोना महामारी के मामले बढ़ते जा रहे हैं तो वहीं जिला अस्पताल घोषित किए गए गांधी शताब्दी हॉस्पिटल में गंदगी का अम्बार देखने को मिल रहा है जिस पर गांधी शताब्दी की नवनियुक्त सीएमएस बनी भागीरथी जंगपांगी ने कहा कि अभी मैंने चार्ज संभाला है चार्ज संभाले कुल 1 सप्ताह हुआ है जिस तरीके से गंदगी का अम्बार हॉस्पिटल के परिसर में देखने को मिल रहा है इस पर जल्दी व्यवस्था बनाकर साफ सफाई की जाएगी साथ ही उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल में सफाई कर्मियों की 18 लोगों की टीम है लेकिन 50% सफाई कर्मी ही हॉस्पिटल आ रहे हैं