आपको बताते चलें कि राजधानी देहरादून में कांग्रेस ने महंगाई के खिलाफ मानव श्रृंखला बनाते हुए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जिसके बाद कांग्रेस ...
आपको बताते चलें कि राजधानी देहरादून में कांग्रेस ने महंगाई के खिलाफ मानव श्रृंखला बनाते हुए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जिसके बाद कांग्रेस के नेताओं पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था जिस पर कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि बीजेपी के कहने पर ही यह मुकदमा दर्ज किया है जिस पर आज बीजेपी के प्रवक्ता नवीन ठाकुर ने कहा कि यदि शहर में 5 लोग भी लॉक डाउन के समय में एक साथ चलते हैं तो उनका भी चालान पुलिस द्वारा किया जा रहा है कोरोना एक महामारी का रूप ले चुके हैं इस महामारी के दौर में कांग्रेस अपनी जान को तो खतरे में डाल ही रही है लेकिन वही आम जनता की जान से भी उन्होंने खिलवाड़ कीया है कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व जब इतना असंवेदनशील हो सकता है तो आम जनता उनसे क्या प्रेरणा लेगी