शहर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, बावजूद इसके सफाई कर्मचारी लगातार काम कर रहे हैं ऐसे में सफाई कर्मचारियों का टेस्ट कराना जरूरी है...
शहर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, बावजूद इसके सफाई कर्मचारी लगातार काम कर रहे हैं ऐसे में सफाई कर्मचारियों का टेस्ट कराना जरूरी है। मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि इसके लिए निजी पैथोलॉजी लैब से करार किया है।जिस सफाई कर्मचारी को बुखार,खांसी,जुखाम आदि के लक्षण होंगे उनका निजी लैब में टेस्ट किया जाएगा। इसके लिए निगम के स्वास्थ्य अधिकारियों की अनुमति जरूरी होगी उसके बाद कर्मचारी को टेस्ट के लिए लैब भेजा जाएगा,किसी अन्य कर्मी में भी ऐसे इलेक्शन देखते हैं तो उनका भी टेस्ट कराया जाएगा।