प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय देहरादून में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक कर उत्तराखण्ड प्र...
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय देहरादून में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक कर उत्तराखण्ड प्रदेश में कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों पर चिन्ता प्रकट करते हुए सरकार से टेस्टिंग क्षमता बढ़ाने की मांग की। उन्होंने कहा कि अभी तक सुरक्षित प्रदेश के पर्वतीय जनपदों में भी कोरोना महामारी बडी संख्या में अपने पैर पसार चुकी है तथा दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों के मामले बढ़ते जा रहे हैं। उन्होंने सरकार पर कोरोना संक्रमण के बढते मामलों के प्रति उदासीनता का भी आरोप लगाया।
श्री प्रीतम सिंह ने पार्टी के जिला कांगे्रस अध्यक्षों से दूरभाष पर वार्ता कर उनके जनपदों की स्थिति की जानकारी प्राप्त की तथा कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पर्वतीय जनपदों के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ना चिन्ता का विषय है क्योंकि राज्य की स्वास्थ्य सेवायें पहले से ही चैपट हैं ऐसे में वहां पर उचित स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध हो पाना कठिन हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ने सभी कंाग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की कि अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को संक्रमण के प्रति जागरूक करने के साथ ही जरूरतमंदों की हर संभव सहायता करंे।
श्री प्रीतम सिंह ने पार्टी के जिला कांगे्रस अध्यक्षों से दूरभाष पर वार्ता कर उनके जनपदों की स्थिति की जानकारी प्राप्त की तथा कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पर्वतीय जनपदों के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ना चिन्ता का विषय है क्योंकि राज्य की स्वास्थ्य सेवायें पहले से ही चैपट हैं ऐसे में वहां पर उचित स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध हो पाना कठिन हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ने सभी कंाग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की कि अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को संक्रमण के प्रति जागरूक करने के साथ ही जरूरतमंदों की हर संभव सहायता करंे।