उत्तराखंड में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है उत्तराखंड में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं यदि आज 2:00 बजे तक की बात...
उत्तराखंड में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है उत्तराखंड में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं यदि आज 2:00 बजे तक की बात करें तो प्रदेश में अभी तक 1245 मामले सामने आ चुके है
अल्मोड़ा में 73
बागेश्वर में 23
चमोली में 33
चम्पावत में 39
देहरादून 283
हरिद्वार 87
नैनीताल 315
पौड़ी गढ़वाल 43
पिथौरागढ़ 36
रुद्रप्रयाग 22
टिहरी गढ़वाल 112
उद्यम सिंह नगर 85
उत्तरकाशी 23
प्राइवेट लेब 71
-------------------------------------
1245
मामले सामने आए हैं इनमें वहीं यदि बात करें तो अभी तक उत्तराखंड में 11 मौत कोरोना पॉजिटिव मरीजों की हो चुकी है हालांकि बताया जा रहा है कि जो मौतें हुई है वह किसी और कारण से हुई हैं लेकिन एक राहत की बात है कि अभी तक पूरे प्रदेश में 422 लोग सही होकर अपने घरों को भी जा चुके हैं तो वही अब प्रदेश में एक्टिव केस 807 है