Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

केंद्र सरकार द्वारा डीजल पेट्रोल की वृद्धि के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर पुतला फूंका

आम आदमी पार्टी उत्तराखंड ने केंद्र सरकार के खिलाफ बढ़ी हुई पेट्रोल डीजल की कीमतों के खिलाफ गांधी पार्क देहरादून के मुख्य द्वार पर धरना प्रदर...

आम आदमी पार्टी उत्तराखंड ने केंद्र सरकार के खिलाफ बढ़ी हुई पेट्रोल डीजल की कीमतों के खिलाफ गांधी पार्क देहरादून के मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन कर केंद्र सरकार का पुतला फूंका अधिक जानकारी देते हुए आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र सिंह आनंद ने बताया की आम जनता व मिडिल क्लास लोग महंगाई से त्रस्त हैं एक तो पहले ही कोरोनावायरस कोविड-19 के चलते लोगों के काम धंधे ठप हो चुके हैं वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार की गलत नीतियों के चलते इस समय जनता बुरे दौर से गुजर रही है उन्होंने कहा पिछले 20 दिनों में पेट्रोल डीजल के दामों से महंगाई पर प्रत्यक्ष प्रभाव पड़ा है उन्होंने कहा कि कमर्शियल वाहनों जो कि डीजल द्वारा चलित होते हैं डीजल की कीमतों में अप्रत्याशित वृद्धि के चलते इसका प्रभाव सभी वस्तुओं पर पड़ा है महंगाई इस वक्त अपनी चरम पर पहुंच चुकी है उन्होंने आगे कहा कि 70 सालों में पहली बार पेट्रोल हुआ डीजल के पार।
 वही पार्टी के संगठन मंत्री डीके पाल ने महंगाई पर केंद्र सरकार व राज्य सरकार को घेरा उन्होंने कहा कि केंद्र का घिनौना चेहरा जनता के सामने आ चुका है पार्टी की महिला नेत्री वह पूर्व संगठन मंत्री उमा सिसोदिया ने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार जबरन लोगों पर अपने निर्णय थोप रही है और सरकार के पास कोई विजन नहीं है वही पार्टी के पूर्व अध्यक्ष नवीन प्रशाली ने कहा कि यदि यही स्थिति रही तो जनता बेहाल हो जाएगी और मजबूरन जनता को सड़कों पर उतरना पड़ेगा उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार व राज्य सरकार कोरोना  वायरस से लड़ने में विफल हुई है कार्यक्रम में विपिन खन्ना,  मुकेश सिंह, प्रवीण गुप्ता, शिवनारायण ,अशोक सेमवाल ,राव नसीम, प्रदीप बछवाण नवीन सिंह चौहान,  राघव दुआ,सीमा कश्यप, सहित  पार्टी के कई नेता गण मौजूद थे ।