उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने देहरादून कांग्रेस भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मौजूदा सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं ।कां...
उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने देहरादून कांग्रेस भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मौजूदा सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं ।कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के मुताबिक कोरोना के इस विपत्ति काल में मौजूदा सरकार ने कोई ठोस पहल नहीं की है लिहाजा लोग इस विपत्ति काल में महानगरों को छोड़कर अपने पैतृक गांव की ओर लौट चुके हैं और प्रवासियों को उत्तराखंड में रोकने के लिए सरकार जमीनी हकीकत पर कोई भी ठोस योजना नहीं ला रही है जिसके लिए कांग्रेस ने संगठन की कमेटी बनाकर कुछ सुझाव पत्रों पर काम किया है और आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से राज्य सरकार को 17 सूत्रीय सुझाव प्रेषित किए हैं ।कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के मुताबिक मौजूदा सरकार को प्रवासियों को उत्तराखंड में रोजगार देने के लिए ऋण देने के बजाय आर्थिक रूप से अनुदान देने पर जोर देना चाहिए ताकि बिना कर्ज दिए हुए प्रवासियों को रोजगार उत्पन्न हो सके और वह महानगरों मे मिलने वाली आजीविका को उत्तराखंड में ही अर्जित कर सकें। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मौजूदा सरकार को जो सुझाव उन्होंने दिए हैं सरकार को इसमें से कुछ बिंदु को आधार बनाकर योजनाओं में सम्मिलित करना चाहिए।