Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

ट्रांसफर के फर्जी आदेश पर एस आई टी ने सोपी रिपोर्ट

देहरादून आरटीओ में हुए फर्जी ट्रांसफर मामले में गठित एसआईटी ने शासन को फाइनल रिपोर्ट भेज दी है। एसआईटी जांच में  तबादले मामले पर पुलिस ने आर...

देहरादून आरटीओ में हुए फर्जी ट्रांसफर मामले में गठित एसआईटी ने शासन को फाइनल रिपोर्ट भेज दी है। एसआईटी जांच में  तबादले मामले पर पुलिस ने आरोपी कुलबीर सिंह जिसने ये फर्जी ट्रांसफर लेटर तैयार किया और अपर आयुक्त सुधांशू गर्ग की मिली भगत होना पाया है। वहीं पुलिस जांच के दौरान ये भी पता चला है कि इन अधिकारी और आरोपी के बीच पिछले लंबे समय से ट्रांसफर को लेकर बातचीत चल रही थी। दरअसल, 26 जून को देहरादून के आरटीओ में हुए फर्जी तबादले ने हड़कम मचा दी थी,, जिसमे अपर आयुक्त परिवहन सुधांशू गर्ग को आरटीओ देहरादून की जिम्मेदारी दी गयी और मौजूदा आरटीओ दिनेश चन्द पठौई को शासन में बैठा दिया गया था। जिसपर जांच के दौरान फर्जी बताया गया था जिसकी आरटीओ दिनेश चन्द पठौई ने पुलिस को तहरीर दी थी। जिसपर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने फर्जी लेटर बनाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था,, लेकिन शक की सुई में अपर आयुक्त परिवहन सुधांशू गर्ग भी शामिल था। जिसकी जांच के बाद पुलिस ने जांच रिपोर्ट शासन को भेज दी है अब शासन से ही सुधांशू गर्ग के खिलाफ कार्रवाई होगी।