उत्तराखंड में लगातार बाद रहे कोरोना के मामलो को देखते हुए सरकार अब शनिवार व रविवार को पूर्ण लॉक डाउन करने जा रही है यानि की उत्तराखंड में...
उत्तराखंड में लगातार बाद रहे कोरोना के मामलो को देखते हुए सरकार अब शनिवार व रविवार को पूर्ण लॉक डाउन करने जा रही है यानि की उत्तराखंड में अब शनिवार और रविवार को सम्पूर्ण लॉक डाउन रहेगा । आज सीएम त्रिवेंंद्र सिंह रॉवत ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए त्रिवेंद्र हफ्ते में दो दिन पूर्ण लॉकडाउन की तैयारी की है
:आपको बता दे कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कल गुरुवार देर शाम मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह को कार्रवाई के निर्देश दे दिए थे जिसमे शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रखने पर विचार करने के लिए कहा था। इस दौरान राज्य की सीमाएं भी सील रहेंगी।
दरअसल राज्य में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है जिससे कोरोना का आंकड़ा राज्य में चार हजार के पास पहुंच गया है । मुख्यमंत्री पहले भी खुद ये बात दोहरा चुके है कि अगर जरूरत पड़ी तो राज्य में सम्पूर्ण लॉक डाउन किया जा सकता है । वही आज देर शाम तक गाइड लाइन भी जारी कर दी जाएगी । इस दौरान आवश्यक सेवाओ से जुड़ी सेवाएं चालू रहेंगी ।