उत्तराखंड विधानसभा का सत्र आगामी 23 से 25 सितंबर तक देहरादून में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। कोराना काल में आयोजित होने वाले इस सत्र...
उत्तराखंड विधानसभा का सत्र आगामी 23 से 25 सितंबर तक देहरादून में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। कोराना काल में आयोजित होने वाले इस सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों के साथ तमाम सुरक्षा उपायों को लेकर मंथन करना शुरू कर दिया है। विधानसभा में मीडिया से बात करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि देहरादून में मानसून सत्र आयोजित हो रहा है। कोराना संकट हमारे समाने एक बड़ी चुनौती है। विधानसभा सभा में सभा मंडप सीमित है। ऐसे में विधायकों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किस तरह किया जायेगा। अधिकारी, आंगतुक अन्य के लिये सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठने की व्यवस्था किस प्रकार होगी। इन सभी बिन्दुओं पर अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की जायेगी। सत्र में शामिल होने वाली सभी लोगों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है।