Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

पीसीएस अफसरों ने उठाया प्रमोशन और ग्रेड पे का मुद्दा |

   पीसीएस अफसरों ने  उठाया प्रमोशन और ग्रेड पे का मुद्दा | उत्तराखंड सिविल सेवा (पीसीएस) के अफसरों ने भी अपने प्रमोशन और ग्रेड पे की मांग उठ...

   पीसीएस अफसरों ने  उठाया प्रमोशन और ग्रेड पे का मुद्दा |




उत्तराखंड सिविल सेवा (पीसीएस) के अफसरों ने भी अपने प्रमोशन और ग्रेड पे की मांग उठाई । पीसीएस एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिला और उन्हें मांगों की बाबत मांग पत्र सौंपा। एसोसिएशन का कहना है कि वर्ष 2013 से आईएएस के खाली पदों को पदोन्नति से नहीं भरा गया है, जबकि तमाम अधिकारी पात्रता पूरी कर चुके हैं।

एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष ललित मोहन रयाल के मुताबिक, महासचिव हरक सिंह रावत, गिरधारी सिंह, प्रशांत आर्य, बीएल राणा, चंद्र सिंह धर्मसत्तू समेत कई अन्य पीसीएस अधिकारियों ने मुख्यमंत्री से भेंट की। मुख्यमंत्री ने उनकी मांगों को बहुत गंभीरता से सुना और सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया। 

प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि उत्तराखंड सिविल सेवा प्रदेश की  सर्वोच्च प्रशासनिक सेवा है। शासन की नीति निर्माण के साथ ही उसे धरातल पर लागू करने में अहम भूमिका निभाती है। लेकिन लगातार मांग पत्र देने के बावजूद सेवा से जुड़े मामले लंबित है। जिससे संवर्ग के सदस्य उपेक्षित महसूस कर रहे हैं।

उन्होंने एतराज जताया कि एक ही चयन की मेरिट सूची में नीचे के स्थान पर सिटी मजिस्ट्रेट तथा उसके ऊपर के स्थान पर स्थापित अधिकारी को डिप्टी कलेक्टर के पद पर तैनाती दी जा रही है, जिससे असमंजस की स्थिति पैदा हो रही है।