Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

छात्रवृत्ति घोटाले में मुनिकीरेती पुलिस ने स्वामी पूर्णानंद डिग्री कॉलेज ऑफ टेक्निकल एजुकेशन कमेटी के प्रबंधक संजय कुमार अग्रवाल को किया गया गिरफ्तार

छात्रवृत्ति घोटाले में मुनिकीरेती पुलिस ने स्वामी पूर्णानंद डिग्री कॉलेज ऑफ टेक्निकल एजुकेशन कमेटी के प्रबंधक संजय कुमार अग्रवाल को गिरफ्तार...

छात्रवृत्ति घोटाले में मुनिकीरेती पुलिस ने स्वामी पूर्णानंद डिग्री कॉलेज ऑफ टेक्निकल एजुकेशन कमेटी के प्रबंधक संजय कुमार अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया है।

थाना मुनिकीरेती से मिली जानकारी के अनुसार माननीय उच्च न्यायालय उत्तराखंड नैनीताल के आदेशानुसार जनपद टिहरी गढ़वाल में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गठित एस0आई0टी0 टीम द्वारा जनपद में स्थित शैक्षणिक संस्थानों व कॉलेजों में वितरित की गई दशमोत्तर एस0सी0 एस0टी0 ओ0बी0सी0 छात्रवृत्ति की अनियमितताओं की जांच के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल  के आदेशानुसार एस0आई0टी0 सदस्य उप निरीक्षक आशीष कुमार द्वारा थाना मुनिकीरेती में दिनांक 1.10.2019 को मुकदमा अपराध संख्या 132/ 2019 धारा 420,406,409,467, 468,471,120 बी0 आई0पी0सी0 बनाम स्वामी पूर्णानंद डिग्री कॉलेज ऑफ टेक्निकल एजुकेशन व समाज कल्याण विभाग आदि पंजीकृत कराया गया था, जिसकी विवेचना वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजीत कुमार द्वारा की गयी, जिसके बाद स्वामी पूर्णानंद डिग्री कॉलेज ऑफ टेक्निकल एजुकेशन कमेटी के प्रबंधक संजय कुमार अग्रवाल द्वारा कालेज के खाते से संबंधित संपूर्ण लेनदेन हस्ताक्षर से ही किया जाता है वही छात्रवृत्ति के रूप में प्राप्त धनराशि का उपयोग भी संजय कुमार अग्रवाल द्वारा ही किया गया।

थाना मुनि की रेती पुलिस ने संजय कुमार अग्रवाल पुत्र आत्माराम अग्रवाल निवासी 45 मीना एनक्लेव शंकर आश्रम के पास ज्वालापुर हरिद्वार को  घर से गिरफ्तार किया गया, जिसे शुक्रवार को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से न्यायालय द्वारा संजय कुमार अग्रवाल को न्यायायिक हिरासत में भेजा गया। 

थाना मुनिकीरेती प्रभारी आर0के0 सकलानी ने बताया कि एस0ओ0जी0 कॉस्टेबल दीपक द्वारा आरोपी संजय कुमार अग्रवाल की गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गयी, वही थाना प्रभारी आर0के0 सकलानी ने बताया कि  पूर्व में कॉलेज की तत्कालीन प्रधानाचार्य अपर्णा गर्ग व तत्कालीन कैम्प प्रभारी समाज कल्याण विभाग टिहरी गढ़वाल जीत मणि भट्ट, नरेंद्र सिंह पंवारको गिरफ्तार किया जा चुका है।