Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

13 अगस्त को टपकेश्वर महादेव की शोभा यात्रा को लेकर रूट रहेगा डायवर्ट

जी हां  यदि आप भी 13 अगस्त को  देहरादून में  निकलने की सोच रहे हैं तो  रूट प्लान देख कर ही निकले  नहीं तो  आप पढ़ सकते हैं मुश्किल में  उत्त...

जी हां  यदि आप भी 13 अगस्त को  देहरादून में  निकलने की सोच रहे हैं तो  रूट प्लान देख कर ही निकले  नहीं तो  आप पढ़ सकते हैं मुश्किल में  उत्तराखंड फिल्म निकला ना पुलिस ने 13 अगस्त को शहर में निकलने वाली टपकेश्वर महादेव की शोभायात्रा को लेकर ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। शोभायात्रा का प्रस्तावित कार्यक्रम सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक है। इस दौरान शहर के विभिन्न मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। 


 

देखें यह रहेगा रूट प्लान


 


शोभायात्रा के शुरू होने पर निरंजनपुर मंडी, लालपुल की ओर से कोई भी वाहन सहारनपुर चौक की ओर नहीं जाएगा।


शोभायात्रा का अगला हिस्सा सहारनपुर चौक पहुंचने पर बल्लीवाला चौक से कोई वाहन कांवली रोड होते हुए सहारनपुर चौक की ओर नहीं जाएगा।


अग्रसेन चौक से सहारनपुर चौक की ओर से आने वाले वाहनों को श्मशान घाट कट से लक्कड़ मंडी, भंडारी बाग होते हुए मातावाला बाग की ओर भेजा जाएगा। सिटी बसों को शोभायात्रा के बीच से रोक-रोक कर निकाला जाएगा।


शोभायात्रा का पिछला हिस्सा झंडा बाजार में पूर्णत: प्रवेश कर जाने पर सभी डायवर्ट स्थानों से यातायात को सामान्य किया जाएगा।


 शोभायात्रा के पलटन बाजार से मुख्य मार्ग में निकलने पर दर्शनलाल चौक से कोई भी वाहन घंटाघर की ओर नहीं भेजा जाएगा।


राजपुर रोड से आने वाले समस्त वाहनों को यूकेलिप्टस चौक, ओरिएंटल चौक से परिस्थिति के हिसाब से डायवर्ट किया जाएगा।


 शोभायात्रा के बिंदाल चौक की ओर जाने पर यमुना कॉलोनी से आने वाले यातायात को रोक रोककर चलाया जाएगा। साथ ही पोस्ट ऑफिस तिराहे से कैंट की ओर से आने वाले वाहनों को सीएसडी कैंटीन तिराहे होते हुए दिलाराम की ओर भेजा जाएगा।


शोभायात्रा का पिछला हिस्सा बिंदाल पुल पास करते हुए समस्त डायवर्ट वाले प्वाइंट से यातायात सामान्य कर दिया जाएगा।


शोभायात्रा के पोस्ट ऑफिस तिराहे की ओर जाने पर कैंट चौराहे व कैंटोनमेंट तिराहे से कोई भी वाहन पोस्ट ऑफिस तिराहे की ओर नहीं आएगा।


शोभायात्रा का पिछला हिस्सा कैंट चौराहा पास करने पर समस्त प्वाइंट से यातायात सामान्य किया जाएगा। 


शोभायात्रा के दौरान ऑटो, विक्रम, लोडर और पिकअप को ओरिएंटल चौक, दर्शन लाल चौक, बिंदाल कट और मातावाला कट से वापस किया जाएगा।