उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक कपडो के गोदाम में भीषण आग लगने से एक पुलिसकर्मी सहीत दो मजदूर झुलस गए । आग लगने के बाद सभी मजदूर गोदाम...
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक कपडो के गोदाम में भीषण आग लगने से एक पुलिसकर्मी सहीत दो मजदूर झुलस गए । आग लगने के बाद सभी मजदूर गोदाम से सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे । वही आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू। वही आग से झुलसे पुलिसकर्मी और दानों मजदूरांें को इलाज के लिए कारोनेशन अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा सभी का इलाज चल रहा है । गोदाम में आग लगने का शुरुआती कारण बिजली का शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है. दरअसल कपडों के गोदाम में यह आग सुबह तीन बजे लगी । वही गोदाम में आग लगने से करीब करोडों के मालहानी का अनुमान लगाया जा रहा है