Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

शातिर टप्पेबाज, अवैध असलाह व मास्टर चाबी के साथ  गिरफ्तार* 

 पुलिस को  मुखबिर से सूचना प्राप्त हुईं कि एक शातिर टप्पेबाज लाल रंग की स्कूटी से हर्रावाला क्षेत्र में घूम रहा है, जो किसी टप्पेबाजी की घटन...

 पुलिस को  मुखबिर से सूचना प्राप्त हुईं कि एक शातिर टप्पेबाज लाल रंग की स्कूटी से हर्रावाला क्षेत्र में घूम रहा है, जो किसी टप्पेबाजी की घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सन्दिग्ध की  धरपकड हेतु पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा टीम गठित कर हर्रावाला क्षेत्र में चैकिंग  अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान एक लाल रंग की स्कूटी को हर्रावाला बेरियर पर चेकिंग के लिए रोका परन्तु स्कूटी सवार पुलिस को देख घबराकर भागने लगा, जिसे पुलिस टीम द्वारा पीछा कर कुछ दूरी पर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर इसके कब्जे से एक अवैध तमंचा,  01 जिंदा कारतूस और कुछ मास्टर चाबियां, जो वाहनों की डिग्गी को खोलने के प्रयोग में लाई जाती है, बरामद हुई । *पूछताछ* करने पर इसने  बताया कि वह बैंको व भीड़-भाड़ वाले इलाके  के आसपास खड़ा होकर रैकी करता है , यदि कोई आदमी बैंक से रुपए निकाल कर अपने वाहन की डिग्गी में रखता तो वह अपनी स्कूटी से उस वाहन के पीछे पीछे चल देता और जैसे ही वह व्यक्ति कही भी अपना वाहन रोक कर इधर उधर कोई काम से या सामान लेने के लिए वाहन से हटता है, तो वह मास्टर चाबी से 5 से 10 सेकंड के बीच ही डिग्गी को खोल कर रुपये निकाल लेता है। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह पूर्व में टप्पेबाजी, चोरी, नशा सप्लाई, जुआ तथा मर्डर जैसी कई घटनाओ में उत्तराखंड, उ0प्र0 व राजस्थान से जेल जा चुका है तथा वर्तमान में जमानत पर चल रहा है।
अभियुक्त से स्कूटी के बारे में पूछने पर कोई संतोषजनक जवाब न देने और कागज न दिखा पाने पर स्कूटी सीज की गई , (स्कूटी के बारे में जानकारी की जा रही है), अभियुक्त के विरुद्ध आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया।