Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

यू के ड़ी के कार्यालय में दिवाकर भट्ट का हुआ स्वागत

उत्तराखंड क्रांति दल के केन्द्रीय कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में दल के नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री दिवाकर भट्ट और कार्यकारी अध्यक्ष हरीश पा...

उत्तराखंड क्रांति दल के केन्द्रीय कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में दल के नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री दिवाकर भट्ट और कार्यकारी अध्यक्ष हरीश पाठक का स्वागत किया गया। जिला अध्यक्ष विजय कुमार बौड़ाई ने कार्यक्रम का संचालन किया दल के अध्यक्ष ने कहा कि सरकार जिस तरह उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ मलिन बस्ती व पूर्व मुख्मंत्रियों के सुविधाओं के लिए अध्यादेश लाई है ठीक उसी तरह समूह घ की नियक्तियों के लिए और आंदोलनकार्यों के सैतिज आरक्षण के लिए अध्यादेश लाए सिर्फ उत्तराखंड में सेवा योजन कार्यालय में पंजीकृत युवाओं को सरकारी नौकरी मिले दल के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि सरकार पंचायती राज का एक्ट ला कर जन विरोधी अभियान में लिप्त है सरकार के तुगलकी फरमान से पहाड़ी इलाकों में चुनाव लड़ने के लिए आदमी नहीं मिलेगा v भी बाहर से बुलाना पड़ेगा इस से पलायन और होगा सरकार स्कूल और अस्पताल कर्मचारियों के अभाव में बंद करने जा रही है अस्पताल रेफर सेंटर बन कर रह गए। दल के संरक्षक बी डी रतूड़ी जी ने कहा कि सरकार देव भूमि सराब की बॉटलिंग प्लांट लगाया जा रहा है पंच प्रयाग में से एक देवप्रयाग को कलुषित करने का काम कर रही है युवाओं को रोजगार देने के बजाए एनबी नसे का कारोबार कर रही है गांव गांव तक शराब बेच रही है। प्रदेश की राजधानी का अब तक सरकार निर्णय नहीं कर सकी है दोनों दल बीजेपी और कांग्रेस  बारी बारी से लूटने का काम कर रही है।
  प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था और प्रशासनिक सेवा ध्वस्त हो गई है। राज्य सरकार संवेदन हीन हो गई है जन हितों को छोड़ कर सरकारी धन की बंदर बांट कर रहे हैं। त्रिवेंद्र पंवार जी ने कहा कि सरकार खनन और भ्रष्ट्राचार में लिप्त है पूर्व में रही दोनों पार्टी बीजेपी और कांग्रेस सरकारी धन की लूट कर रहे हैं भ्रष्ट नेताओं और अफसरों का गठ जोड़ उत्तराखंड को लूट रहे हैं कार्यक्रम में  लताफत हुसैन, जय प्रकाश उपाध्याय, विजय कुमार बौड़ाई, सुनील ध्यानी, धर्मेन्द्र कठेत, उत्तम सिंह, प्रमिला रावत, रेखा मियां, आनंद शिलमाना, डी के पाल, प्रताप सिंह कुवर, जय दीप भट्ट, राकेश राजपूत , अनिल कुमार डोभाल,  चौधरी विजेंद्र पाल,युद्दबीर चौहान, एम डी शर्मा, मनोज ममगाईं  अशोक नेगी आदि उपस्थित रहे