Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

छात्रवृत्ति घोटाले में मुख्यमन्त्री ने सी0बी0आई0 जाँच से क्यों किया किनारा.... मोर्चा

स्थानीय होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए जनसंघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जी0एम0वी0एन0 के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि पूर्व म...

स्थानीय होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए जनसंघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जी0एम0वी0एन0 के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि पूर्व में हुए छात्रवृत्ति घोटाले में जाँच अधिकारी श्री वी0 षणमुगम ने 27.03.2017 को पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जाँच की सिफारिश एवं गम्भीर घोटाले का इशारा करते हुए सरसरी रिपोर्ट शासन को सौंपी थी। श्री षणमुगम के नेतृत्व में दिनाँक 08.03.2017 को एक जाँच कमेटी का गठन किया गया था।
समाज कल्याण मन्त्री श्री यशपाल आर्य ने कार्यभार ग्रहण करते ही 26.03.2017 को मात्र एक सप्ताह के भीतर जाँच अधिकारी आई0एस0एस0 श्री षणमुगम को हटाकर श्री वी0एस0 धानिक, निदेशक समाज कल्याण को जाँच सौंपने के निर्देश दिये थे, चूँकि श्री षणमुगम आई0ए0एस0 अधिकारी थे, इसलिए इनके स्थान पर इनके निर्देश पर इनके पसंदीदा अधिकारी श्री जी0बी0 ओली को नियुक्त किया गया।
नेगी ने कहा कि पूरे प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए उस वक्त के मुख्य सचिव श्री एस0 रामास्वामी ने दिनांक 12.05.2017 को सी0बी0आई0/सी0बी0सी0आई0डी0 विजीलेंस जाँच की सिफारिश की थी, लेकिन मुख्यमन्त्री ने मन्त्रियों एवं अन्य नेताओं के दबाव में आकर सी0बी0आई0/सी0बी0सी0आई0डी0 जाँच को दरकिनार कर मई 2017 को एस0आई0टी0 जाँच की मंजूरी दी, जबकि उक्त घोटाले के तार अन्य प्रदेशों से भी जुड़े थे। 
नेगी ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि मुख्यमन्त्री का घोटाले की सी0बी0आई0/ सी0बी0सी0आई0डी0 जाँच न कराना, मन्त्री श्री आर्य द्वारा जाँच अधिकारी को बदलना तथा आज तक मंत्रियों/नेताओं/अधिकारियों के काॅलेजों से जुडे घोटाले में शामिल गुनहगारों की गिरफ्तारियाँ न होना यह दर्शाता है कि पूरी सरकार ही भ्रष्टाचार में लिप्त है।
नेगी ने व्यंग्य कसते हुए कहा कि क्या अन्य दलों के गुनहगारों के लिए ही एस0आई0टी0 का गठन किया गया था।


पत्रकार वार्ता मेंः- मोर्चा महासचिव आकाश पंवार, बागेश पुरोहित, अनिल कुकरेती, भीम सिंह बिष्ट, सुशील भारद्वाज आदि मौजूद रहे