राजधानी देहरादून में प्लास्टिक और पॉलिथीन की रोकथाम के लिए नगर निगम लगातार कार्रवाई कर रहा है जिसमें हाल ही में नगर निगम ने व्यापारियों व पा...
राजधानी देहरादून में प्लास्टिक और पॉलिथीन की रोकथाम के लिए नगर निगम लगातार कार्रवाई कर रहा है जिसमें हाल ही में नगर निगम ने व्यापारियों व पार्षदों की बैठक लेकर सभी को दिशा निर्देश दिए हैं नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे की मानें तो उनका कहना है कि प्लास्टिक को लेकर कैरी बैग प्लास्टिक के चम्मच गिलास में सभी प्रकार के कैरी बैग की रोकथाम के लिए नगर निगम ने कार्यवाही शुरू की है दो मीटिंग हम लोग ले चुके हैं कल लास्ट मीटिंग होगी जिसमें लोगों को जागरूक करने की मीटिंग रहेगी साथ ही पूरे शहर में 10 ऑटो रिक्शा व ई-रिक्शा पर एलॉसमेट व बैनर लगाकर कराया जाएगा अगले 15 दिन तक यह अभियान चलाया जाएगा साथ ही कूड़े के लिए भी हम लोगों से अपील करेंगे कि गीले कूड़े वह सूखे कूड़े को अलग अलग रखें ताकि उसका डिस्पोजल सही ढंग से हो सके 11 सितंबर से एक प्रोग्राम हम चलाएंगे जिसमें स्थानीय पार्षद प्रतिदिन 2 घंटे प्रभात फेरी की तरह प्रोग्राम किया जाएगा जिसमें लोगों से प्लास्टिक उपयोग न करने का आग्रह किया जाएगा साथ ही स्कूल विद्यालय में भी हम अभियान चलाएंगे साथ ही हम लोगो को कपड़े के बैग भी वितरित करेंगे