Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

पुलिस कार्यालय देहरादून में बैठक आयोजित कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस मुख्यालय देहरादून से प्राप्त 16  प्रशिक्षु  पुलिस उपाधीक्षकों के साथ पुलिस कार्यालय देहरादून में ...

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस मुख्यालय देहरादून से प्राप्त 16  प्रशिक्षु  पुलिस उपाधीक्षकों के साथ पुलिस कार्यालय देहरादून में बैठक आयोजित कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।  बैठक के दौरान महोदय द्वारा उपस्थित प्रशिक्षु उपाधीक्षकों को ब्रीफ करते हुए बताया की प्रात: 10:00 बजे से 14:00 बजे तक सभी प्रशिक्षु उपाधीक्षक पुलिस मुख्यालय में प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त उन्हें आवंटित किये गये थानो के सर्किल आफिसर को 17: 00 बजे तक रिपोर्ट करेंगे।  17: 00 बजे से 20: 00 बजे तक सभी प्रशिुक्ष पुलिस उपाधीक्षकों को मुख्य चौराहों तथा थाना क्षेत्रान्तर्गत यातायात बाधित होने वाले ऐसे स्थानों,  जहां पर एक अधिकारी को नियुक्त किया जाना चाहिए,  ड्यूटी पर नियुक्त किया जायेगा। उक्त स्थानों पर सम्बन्धित प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षकों का दायित्व होगा कि वह अपने अधीनस्थ नियुक्त किये गये पुलिस बल को ब्रीफ करते हुए यातायात का सुगम संचालन करना सुनिश्चित करें,  साथ ही यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों के विरूद्ध आवश्यक चालानी कार्यवाही करें तथा मुख्य मार्गो व चौराहों पर जाम लगने के कारणों का विश्लेषण कर मुझे अवगत करायें। इसके अतिरिक्त सभी प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक  रात्रि में थानों से निकलने वाली गश्त व पिकेट पार्टी की अपने पर्यवेक्षण में ब्रीफिंग  तथा थाना क्षेत्रान्तर्गत लगने वाली पिकेट व गश्त की जानकारी कर उनकी नियमित चैकिंग करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही  इस बात का भी विश्लेषण करेंगे कि सम्बन्धित पिकेट/गश्त पार्टी द्वारा रात्री में क्या कार्य किया जा रहा है।   बैठक के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस अधीक्षक यातायात को निर्देशित किया कि वह सभी प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षकों को ई-चालान मशीनों  के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए उन्हें ई-चालान मशीन तथा हैण्ड सैट आवंटित करें। साथ ही सभी प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षकों को निर्देश दिये कि किसी राजपत्रित अधिकारी द्वारा रात्रि में थाने पर लिये जाने वाले ओ0आर0 में स्वयं उपस्थित रहेंगे तथा ई-चालान मशीनों से चालान की कार्यवाही तथा एल्कोमीटर की कार्यवाही स्वंय करेंगे तथा प्रतिदिन अपने द्वारा किये गये कार्यो तथा यातायात व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिये अपने सुझावों से प्रतिदिन महोदय को अवगत करायेंगे। 
  उक्त बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक यातायात/नगर तथा नगर क्षेत्र के समस्त क्षेत्राधिकारीगण उपस्थित रहे।