Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

हरिद्वार से चोरी किया बच्चा यूपी के भदोही से बरामद पुलिस ने तीन लोगो को गिरफ्तार किया 

देवेश सागर हरिद्वार   -4 अगस्त को यूपी के हरदोई निवासी एक परिवार के 4 साल के बच्चे को हर की पौड़ी पौड़ी के पास रामप्रसाद गली से अगवा कर लिया...


देवेश सागर हरिद्वार


 

-4 अगस्त को यूपी के हरदोई निवासी एक परिवार के 4 साल के बच्चे को हर की पौड़ी पौड़ी के पास रामप्रसाद गली से अगवा कर लिया गया था और यह सारी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी पुलिस को सीसीटीवी कैमरे की मदद से आज इस मामले में बड़ी कामयाबी मिली और उनके द्वारा यूपी के भदोही से बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया गया पुलिस ने इस मामले में एक महिला और दो युवकों को भी गिरफ्तार किया है जो यूपी के जिला भदोई के रहने वाले है और हरिद्वार में रहकर एक होटल पर काम करते थे हरिद्वार के एसएसपी सेंथिल अबूदाई कृष्णराज एस ने इस पूरी वारदात का खुलासा किया एक महीने बात बच्चे की बरामदगी होने पर परिजन भी काफी खुश नजर आए और उनके द्वारा पुलिस की सराहना की गई

 

-दरअसल 4 अगस्त को यूपी के हरदोई निवासी एक परिवार गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आया था हरिद्वार की राम प्रसाद गली में भीड़ में अचानक ढाई वर्षीय बच्चा अपने परिवार से बिछुड़ गया काफी तलाश करने के बाद परिजनों ने इस घटना की सुचना पुलिस को दी पुलिस ने बच्चे की गुमशुदगी दर्ज कर जाँच शुरू की तो बाजार में लगे कई सीसीटीवी कैमरों में दो युवक बच्चे को ले जाते हुए कैद हो गए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जाँच शुरू कर दी हरिद्वार पुलिस की जाँच जारी ही थी कि पुलिस को सुचना मिली कि ये गायब हुआ बच्चा यूपी के भदोई में है पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया और मौके से तीन लोगो को गिरफ्तार कर हरिद्वार ले आई गिरफ्तार किये गए आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया है 

हरिद्वार में एक होटल पर काम करने वाले इन दो युवकों निषाद और पिंटू ने ही इस बच्चे को चुराया था और बच्चे को उठाकर इन्होने अपनी बुआ मंजू देवी को सौप दिया था पुलिस बच्चे को सकुशल बरामद कर अपनी पीठ थपथपा रही है हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अबूदाई कृष्णराज एस का कहना है कि इस बच्चे को बरामद करने के लिए हमारे द्वारा कई टीमें बनाई गई थी

हमें कल सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश के जिला भदोही में अगवा किया हुआ बच्चा है हमारे द्वारा एक टीम वहां पर भेजी गई और जांच की गई तो यह बच्चा यहीं से अगवा किया हुआ था इस मामले में हमारे द्वारा तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है यह आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश भदोही के ही रहने वाले हैं और हाल फिलहाल में हरिद्वार ही रह रहे थे इनके द्वारा बच्चे को बेचा जाना था एसएसपी ने इस मामले का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को ढाई हजार रूपए इनाम की घोषणा भी की है

 

 

पुलिस द्वारा बच्चे को सकुशल बरामद करने के बाद बच्चे के परिवार में खुशी की लहर है अगवा बच्चे की मां रूबी का कहना है कि हमारा बच्चा मिलने से हम काफी खुश है पुलिस द्वारा हमारी काफी मदद की गई हम हरिद्वार गंगा स्नान करने उत्तर प्रदेश के जिला हरदोई से आए थे 4 अगस्त को हमारे बच्चे को अगवा कर लिया गया था मगर आज पुलिस द्वारा बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया है

 

 

-एक महीने से अगवा हुए बच्चे को सकुशल बरामद करना पुलिस के लिए भी एक बड़ी चुनौती थी बच्चे को सकुशल बरामद करने में सीसीटीवी कैमरे में भी अहम भूमिका निभाई है पुलिस द्वारा अब बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया है और साथ ही इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है मगर सवाल यही खड़ा होता है कि हरिद्वार में आए दिन बच्चा चोरी की ऐसी घटनाएं होती रहती है और पुलिस सिर्फ हाथ मलती रह जाती है अब देखना यह होगा कि लगातार बच्चा चोरी की घटनाओं को रोकने में पुलिस कितनी कामयाब हो पाती है